Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है। मैच में वैसे तो दो दिन बचे हैं लेकिन अगर आज बारिश नहीं होती है तो इसका नतीजा आज ही निकल सकता है। मैच में फिलहाल इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। उसे जीत के लिए 224 रनों की दरकार है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी मजबूत है और वह उलटफेर कर सकती है।
एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश का खलल देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए।इसके बाद जीत के लिए मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 27/0 का स्कोर बना लिया।
बता दें कि बारिश के कारण शुरुआती 2 सत्र का खेल संभव नहीं हो पाया था। क्रीज पर फिलहाल जैक क्रॉली और बेन डकेट मौजूद हैं।
मैच का पूरा लेखा-जोखा
मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 263 रन बनाए। टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने शतकीय पारी खेली हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। वहीं इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 237 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया से 27 रन पीछे रह गई।
अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत में ही वॉर्नर का विकेट गंवा दिया जिसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे हालांकि ट्रेविस हेड के अर्धशतक के चलते टीम 10 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाई। इसके बाद इंग्लैंड की पारी जारी है।