---विज्ञापन---

Ashes 2023, ENG vs AUS 3rd Test : हेडिंग्ले में इंग्लैंड पर भारी पड़ती है ऑस्ट्रेलिया, देखें रिकॉर्ड्स

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 6 जुलाई से खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन इंग्लैंड के प्रतिष्ठित हेडिंग्ले ओवल में किया जाना है। ये मैदान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए बेहद खास है और इसमें वे जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 5, 2023 14:30
Share :
Ashes 2023 ENG vs AUS 3rd Test

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 6 जुलाई से खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन इंग्लैंड के प्रतिष्ठित हेडिंग्ले ओवल में किया जाना है। ये मैदान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए बेहद खास है और इसमें वे जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे। हालांकि हेडिंग्ले में आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नजर आते हैं।

एशेज सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे हैं और अगर वे ये मैच जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ भी खेलती है तो भी एशेज की ट्रॉफी उनके हाथों में ही रहेगी। ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है। हालांकि हेडिंग्ले उनके लिए उतना कारगर साबित नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

England records at Headingley: हेडिंग्ले में इंग्लैंड का रिकॉर्ड

हेडिंग्ले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट 1899 में खेला था।अब तक इंग्लिश टीम यहां पर 79 टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें से 36 में उन्हें जीत मिली है और 25 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा 18 मैच ड्रा रहे हैं।

Australia records at headingley: हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

हेडिंग्ले के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है।इस मैदान पर एशेज सीरीज के कुल 25 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से कंगारू टीम ने 9 में जीत दर्ज की है और 8 मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 8 मैच ड्रा रहे हैं।एशेज में आखिरी बार यहां पर 2019 में दोनों टीमें भिड़ी थी, जिसमें स्टोक्स की महान पारी के चलते मेजबान टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी।

---विज्ञापन---

चेज करने वाली टीम को बढ़त

हेडिंग्ले में अब तक खेले गए 78 टेस्ट मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को 27 में जीत मिली है। वहीं चेज करने वाली टीम को 31 मुकाबलों में जीत मिली है। लेकिन इसके बावजूद यहां पर टीमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी का ही फैसला करती हैं।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 05, 2023 02:30 PM
संबंधित खबरें