---विज्ञापन---

Ashes 2023: जैक क्रॉली पर चढ़ा ‘बैजबॉल’ का बुखार, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचा दी खलबली, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में जब से ‘बैजबॉल’ को इंट्रोड्यूस किया है, तब से क्रिकेटर बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। ब्रैंडन मैकुलम के इस आक्रामक क्रिकेट की स्ट्रेटेजी को फॉलो करते हुए इंग्लिश क्रिकेटर जमकर रन बटोर रहे हैं। बैजबॉल का ये नजारा मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में एक बार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 13, 2024 19:08
Share :
Ashes 2023 Zack Crawley

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में जब से ‘बैजबॉल’ को इंट्रोड्यूस किया है, तब से क्रिकेटर बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। ब्रैंडन मैकुलम के इस आक्रामक क्रिकेट की स्ट्रेटेजी को फॉलो करते हुए इंग्लिश क्रिकेटर जमकर रन बटोर रहे हैं। बैजबॉल का ये नजारा मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में एक बार फिर नजर आया। इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली 90 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 23वें ओवर में इसका नजारा दिखाया।

पहले चौका, फिर ठोक डाला छक्का 

ट्रैविस हेड गेंदबाजी करने आए तो क्रॉली ने पहली ही गेंद पर रिवर्स स्वीप में शॉर्ट के फील्डर को छकाते हुए करारा चौका जड़ दिया। पहली ही गेंद पर चौका ठोक क्रॉली ने अपने तेवर दिखा दिए। इसी के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अब बारी थी अगली गेंद की। हेड ने दूसरी बॉल डाली तो पहले से बड़ा शॉट खेलने को तैयार बैठे क्रॉली ने आव देखा न ताव…बल्ला उठाकर डीप फॉरवर्ड पर ऐसा करारा छक्का कूटा कि ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मच गई।

---विज्ञापन---

जैक क्रॉली ने इसी बैजबॉल के दम पर महज 93 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाली। उन्होंने 33वें ओवर की पहली ही गेंद पर दो रन लेकर अपना सैंकड़ा पूरा किया। ये इंग्लैंड के लिए सबसे तेज तीसरी सेंचुरी रही। उनसे पहले इयान बॉथम (86 गेंद) और गिल्बर्ट जेसॉप (76) गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं। मैच में मोईन अली 54 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वहीं जो रूट ने क्रॉली के साथ शानदार साझेदारी कर अर्धशतक जमा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे।

(morganstern.com)

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 20, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें