---विज्ञापन---

अर्शदीप सिंह ने निकाला 19वें ओवर का खौफ, पंजाब की पहली जीत में अनमोलप्रीत और नेहल वढेरा बने हीरो

SMAT 2023 Final Punjab vs Baroda: अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में 3 विकेट चटकाए। उन्होंने कुल 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 6, 2023 22:32
Share :
SMAT 2023: Arshdeep Singh 3 Wickets in 19th over, Anmolpreet Singh Nehal Vadhera Punjab First Win
SMAT 2023: Arshdeep Singh 3 Wickets in 19th over, Anmolpreet Singh Nehal Vadhera Punjab First Win

SMAT 2023 Final Punjab vs Baroda: पंजाब की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) की नई चैंपियन बन गई है। सोमवार को बड़ौदा के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब ने 20 रनों से जीत दर्ज कर SMAT 2023 का खिताब अपने नाम किया। यह 15 साल में पहली बार है जब पंजाब की टीम चैंपियन बनी है। इस जीत में अनमोलप्रीत सिंह और नेहल वढेरा का तूफान देखने को मिला, तो वहीं अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी भी नजर आई।

20 ओवर में ठोके 223 रन

अनमोलप्रीत सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 10 चौके-6 छक्के ठोक 185 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 113 रन जड़े। खास बात यह है कि ये उनके टी-20 करियर का पहला शतक था। वहीं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नेहल वढेरा ने 27 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के ठोक 225 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 61 रन कूटे। अनमोलप्रीत सिंह और नेहल वढेरा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

---विज्ञापन---

अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी

इसका पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने खूब जोर लगाया, लेकिन पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। अर्शदीप ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 19वें ओवर की पहली, दूसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल डाला। खास बात यह है कि अर्शदीप सिंह के लिए अब तक 19वां ओवर ‘एक खौफ’ रहा था। वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 19वें ओवर में चार वाइड फेंक चुके हैं। वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दूसरे टी-20 में एक नो बॉल के साथ कुल 18 रन लुटाए थे। अर्शदीप के लिए 19वां ओवर लगातार समस्या रहा है, लेकिन सोमवार को उन्होंने इसका खौफ बाहर निकाल फेंका।

वहीं सिद्धार्थ कौल, हरप्रीत बराड़ और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट निकाला। बड़ौदा की ओर से अभिमन्यू सिंह राजपूत ने 61, क्रुणाल पांड्या ने 45 और निनाद राठवा ने 47 रन की पारी खेली। विकेटकीपर विष्णु सोलंकी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 28 रन जड़े, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। बड़ौदा की टीम 7 विकेट खोकर 203 रन ही बना सकी, इस तरह पंजाब ने ये मुकाबला 20 रनों से जीत लिया।

ये भी पढ़ें: Explainer: क्या होता है ‘Time Out’? पहली बार क्रिकेट में ऐसे आउट हुआ खिलाड़ी; जानें ICC का पूरा नियम

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 06, 2023 10:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें