---विज्ञापन---

अर्जेंटीना का टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, 20 ओवर में ठोक डाले 427 रन..एक ओवर में बने 52 रन

क्रिकेट में वैसे तो हर दिन बनते और टूटते रहते है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते है। जो सालों साल याद किए जाते है। ऐसा ही एक विश्व रिकॉर्ड अर्जेंटीनी की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 09:27
Share :
argentina womens cricket team T20 International record
अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम

क्रिकेट में वैसे तो हर दिन बनते और टूटते रहते है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते है। जो सालों साल याद किए जाते है। ऐसा ही एक विश्व रिकॉर्ड अर्जेंटीनी की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड अर्जेंटीना ने चिली टीम के खिलाफ हासिल किया है। जो अब इतिहास में दर्ज हो गया है।

अर्जेंटीना बनी सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीम

अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को पहले टी20 मैच में चिली पर शानदार जीत हासिल कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अर्जेंटीना ने केवल 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 427 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाया। जिसमें टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों लूसिया टेलर (169) और अल्बर्टिना गैलन (145) रन बनाकर पहले विकेट के लिए 350 रनों की साझेदारी की। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए अर्जेंटीना ने चिली को सिर्फ 63 रनों पर समेट दिया और 364 रनों से जीत हासिल की। यह मैच आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा क्योंकि यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: विराट कोहली ने क्यों किया अनुष्का की तरफ इशारा..’तुम घर जाओ’, अब वीडियो हो रहा वायरल

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

अर्जेंटीना ने इस मैच में टीम के सर्वोच्च स्कोर के अलावा एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मैच के दौरान चिली की फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने सिर्फ एक ओवर में 52 रन लुटा डाले। इस दौरान उन्होंने 17 नो-बॉल भी डाली। ये किसी भी गेंदबाज द्वारा एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का खराब रिकॉर्ड है जो अब फ्लोरेंसिया मार्टिनेज के नाम हो चुका है।

---विज्ञापन---

इससे पहले बहरीन टीम ने किया था ये कारनामा

आपको बता दें, अर्जेंटीना से पहले ये कारनामा टी20 इंटरनेशनल में बहरीन महिला टीम ने करके दिखाया था। बहरीन ने सऊदी अरब के खिलाफ साल 2022 में खेले गए एक मैच के दौरान 20 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए थे। अब अर्जेंटीना ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम युगांडा टीम का आता है, जिसने जून 2019 में माली के खिलाफ खेले गए एक मैच में एक विकेट खोकर 314 रन बनाए थे।

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें