America U-19 Team: क्रिकेट में कई बार छोटी टीमें बड़ा कारनामा करती है। कुछ ऐसा ही कारनामा अमेरिका की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने किया है। जहां आईसीसी अंडर-19 मैंस क्रिकेट क्वालिफायर मैच में यूएसए की अंडर-19 टीम ने अर्जेटीना की टीम के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 515 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करा दिया। इतना ही अमेरिका ने यह मुकाबला 450 रनों के बड़े अंतर से जीता।
सबसे बड़ी जीतों में से एक
अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 515 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में अर्जेटीना की टीम 19.5 ओवर में 65 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से अमेरिका ने यह मुकाबला 450 रनों से जीत लिया। जो क्रिकेट इतिहास सबसे बड़ी जीतों में से संभवतः एक है।
बल्लेबाजों ने लगाया रनों का अंबार
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनर बल्लेबाज बी मेहता और चेट्टीपलायम ने 91 गेदों में 136 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान रमेश ने 59 गेदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि महेश 67, अरेपल्ली ने 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दूसरे बल्लेबाजों ने भी स्कोर में मदद की। खास बात यह है कि अमेरिका की बल्लेबाजी में भारतीय मूल के बल्लेबाजों का जलवा रहा।
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अर्जेटीना की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। टीम महज 65 रनों पर ऑलआउट हो गई। अर्जेटीना की तरफ से सबसे ज्यादा 8 रन व्रुग्डेनहिल ने बनाए। वहीं अमेरिका की तरफ से आरिन नंदकरणी ने 6 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट लिए।
ये भी देखें: 26 साल के क्रिकेटर ने अचानक लिया Cricket से Retirement, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला