---विज्ञापन---

क्रिकेट में नया विवाद, गेंद पकड़ते समय खिलाड़ी ने इस्तेमाल किया तौलिया, लगी पेनल्टी, मिली हार

क्रिकेट में एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है। WBBL में एमेलिया ने गेंद पकड़ने के लिए तौलिया का इस्तेमाल किया, जो कि नियम के विरुद्ध है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 22, 2023 08:48
Share :
Amelia Kerr Brisbane Heat vs Sydney Sixers Big Bash League 2023
क्रिकेट में नया विवाद. (X)

नई दिल्ली. इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वह खेल के सभी नियम भलीभांति समझते होंगे, लेकिन कभी-कभी मैदान में वह ऐसी बचकानी हरकत कर जाते हैं जिससे उनके साथ-साथ टीम को भी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसा ही एक वाक्या ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित महिला लीग विमेंस बिग बैश में देखने को मिला है। यहां ब्रिस्बेन हीट के लिए शिरकत कर रही एमेलिया केर की वजह से उनकी टीम को पांच रन की पेनल्टी झेलनी पड़ी। यही नहीं इस मुकाबले में हीट को शिकस्त का भी सामना करना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

विमेंस बिग बैश लीग 2023 का एक मुकाबला मंगलवार को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ब्रिस्बेन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में एमेलिया का अहम योगदान रहा। उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस बीच उनके बल्ले से 10 चौके निकले। वहीं 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सिडनी की टीम ने इसे एक शेष रहते छह विकेट से अपने नाम कर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ICC ने World Cup में बेस्ट फील्डिंग करने वाली टीम का किया ऐलान, नीदरलैंड से भी खराब हुई भारतीय टीम की Fielding

इस मैच में ब्रिस्बेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। एमेलिया केर ने टीम को यहां तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। उन्होंने 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली। ब्रिस्बेन की टीम हालांकि इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई और सिडनी ने ये मैच एक गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत लिया।

अगर एमेलिया केर ने ये बचकानी गलती नहीं की होती तो हो सकता है उनकी टीम ये मैच जीत जाती। गार्डनर ने उनके इस ओवर की एक गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और तेजी से रन के लिए दौड़ पड़ीं। गार्डनर दूसरी रन के लिए मुड़तीं उससे पहले ही फील्डर ने गेंद को तेजी से एमेलिया के पास थ्रो कर किया। यहीं उनसे गलती हो गई।

उन्होंने गेंद को पकड़ते समय हाथ में छोटा तौलिया ले रखा था। नियम के मुताबिक क्षेत्ररक्षण के दौरान आप हाथ के अलावा अन्य किसी चीज के इस्तेमाल से गेंद को नहीं रोक सकते हैं। एमेलिया के इस गलती की वजह से टीम को पांच रन की पेनल्टी लगी।

अगर ये पांच रन बचे रहते तो शायद उनकी टीम यह मुकाबला जीत जाती। क्योंकि इस मुकाबले में विपक्षी टीम महज एक गेंद शेष रहते जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 22, 2023 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें