ODI World Cup 2023: भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि भारत से बाहर भी देखने को मिल रहा है। विश्व कप को लेकर सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी है। इस कड़ी में अफगानिस्तान टीम ने विश्व कप जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है। अफगानिस्तान ने विश्व कप को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर को टीम का मेंटर चुना है।
अजय जडेजा के नाम है 6 शतक
बता दें कि अजय जडेजा ने साल 1992 से 2000 के बीच भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रनों का रहा। इसके अलावा जडेजा ने भारत के लिए कुल 196 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए हैं। इस दौरान जडेजा ने 6 शतक और 30 अर्धशतक भी जडे़ थे। इससे आप समझ ही सकते हैं कि जडेजा भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के लिए मांगा सम्मान, कहा- विराट ने अपने कंधों पर ली जिम्मेदारी
अफगान के लिए साबित हो सकता वरदान
इसके अलावा जडेजा 111 प्रथम श्रेणी मैचों का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान जडेजा ने 8100 रन बनाए हैं, जबकि 291 लिस्ट ए खेलों में उन्होंने 8300 से अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में जडेजा का अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में शामिल होना अफगान के लिए वरदान साबित हो सकता है। अफगानिस्तान ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ एक जीत हासिल की थी। इसके बाद 2019 के विश्व कप में वह सभी मुकाबले हार गए थे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अजय जडेजा के शामिल होने से टीम पर कितना प्रभाव पड़ता है और टीम कैसा प्रदर्शन कर सकती है।