AFG vs PAK 2nd ODI Rahmanullah Gurbaz Century: अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बड़ा धमाका कर दिया है। गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में गुरबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार सेंचुरी ठोक डाली।
पिछले मैच में करारी हार के बाद अफगानिस्तान की टीम शुरू से ही लय में दिखी। गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शानदार ओपनिंग करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। फिर गुरबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को छकाते हुए शानदार चौके-छक्के ठोके और शतक के करीब पहुंच गए। आखिरकार उन्होंने 122 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने एक से एक शानदार और स्टाइलिश शॉट लगाए।
गुरबाज के करियर की ये 5वीं सेंचुरी है। उन्होंने अब तक दो अर्धशतक भी जड़े हैं। गुरबाज के साथ ही इब्राहिम जादरान भी सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच करीब 200 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
पिछले मैच में मिली थी करारी हार
बता दें कि पिछले मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाल 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 59 रन पर ढेर हो गए थे। इस मैच में सबसे ज्यादा रन गुरबाज ने ही बनाए थे। उन्होंने 47 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया था। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 19.2 ओवर में 59 रन बनाकर आउट हो गई थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने दूसरे मैच में कमबैक किया है, उसे देख क्रिकेटप्रेमी दंग हैं।
The moment when @RGurbaz_21 brought his 3rd ODI half-century. This has been an excellent inning from the opener so far! 👏#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/Wfv5VzmdT0
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 24, 2023
Launched 🚀#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/3nCp6Jbseq
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 24, 2023
.@RGurbaz_21 on 🔥#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/B2BZMwGvmU
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 24, 2023
इतिहास रचने के करीब पहुंचे रहमानुल्लाह गुरबाज
गुरबाज अफगानिस्तान के उभरते हुए स्टार हैं। 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अब इतिहास रचने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने महज 23 मैचों में 900 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। गुरबाज वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। अब तक ये रिकॉर्ड रहमत शाह के नाम दर्ज है। उन्होंने 34 मैचों की 31 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।