ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। ग्रीन टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए एक बार फिर अब्दुल्ला शफीक जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने अफगान टीम के लिए कुल 75 गेंदों का सामना किया। इस बीच 77.33 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।
शफीक का जारी टूर्नामेंट में यह दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में अबतक कुल चार मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 255 रन निकले हैं।
यह भी पढ़ें- 145 की गति, पिता थे पूर्व क्रिकेटर, दक्षिण अफ्रीका में हुआ जन्म, आखिर कौन हैं टॉप्ली की जगह लेने वाले कार्स?
वर्ल्ड कप 2023 में शफीक द्वारा खेली गई पारियां:
113 रन – बनाम श्रीलंका – हैदराबाद
20 रन – बनाम भारत – अहमदाबाद
64 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – बेंगलुरु
58 रन – बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
रिजवान की चमक पड़ रही है फीकी:
वर्ल्ड कप 2023 में खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं। रिजवान ने ग्रीन टीम के लिए पांच मैच की पांच पारियों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकले हैं।
रिजवान के बाद पाकिस्तान के लिए जारी टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक हैं। उन्होंने चार पारियों में ही 63.75 की औसत से 255 रन बना लिए हैं। अगर शफीक, रिजवान की तरह टूर्नामेंट में पांच मैच खेलने में कामयाब हुए होते तो वह शायद सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उनसे आगे होते।
अफगानिस्तान के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटे रिजवान:
अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रीन टीम को मोहम्मद रिजवान से काफी आस थी, लेकिन वह सस्ते में पवेलियन चलते बने हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए आज चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 गेंदों का सामना किया। इस बीच महज आठ रन बनाकर आउट हुए।