---विज्ञापन---

World Cup 2023: विराट कोहली बनने चले गेंदबाज! नेट्स पर की जमकर गेंदबाजी..तस्वीरें आई सामने

ODI World Cup 2023 : भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना के स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली कर रहे गेंदबाजी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 27, 2023 08:36
Share :
408158ODI World Cup 2023 ind vs eng virat kohli bowling practice
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023 : वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कमाल की फॉर्म में है। टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली ही है। विश्व कप 2023 में विराट कोहली अभी तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुकें हैं। टीम उनसे आने वाले मैचों में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय टीम का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया पहले ही लखनऊ पहुंच गई है। यहां पहुंचकर टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है।

विराट कोहली बने गेंदबाज

लखनऊ पहुंचकर टीम इंडिया ने अपने अगले मैच के लिए प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है। इस विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। जिसके बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में विराट कोहली छठे गेंदबाजी की भूमिका मिभा सकते हैं क्योंकि छठे गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या फिलहाल चोट लगने के चलते मैच से बाहर है।

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: सेमीफाइनल में पहुंचना है तो पाक टीम को जीतकर लौटना है! क्या कहते है आंकड़े?

ऐसे में विराट कोहली अगले मैच में थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद हार्दिक अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हार्दिक के बाहर जाने के बाद उनके ओवर की बची हुई तीन बॉल विराट कोहली ने डाली थी। ऐसे में एकबार फिर से विराट कोहली छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

स्पिन फ्रैंडली है इकाना की पिच

लखनऊ के इकाना की पिच स्पिन फ्रैंडली मानी जाती है तो उम्मीद लगाई जा रही है अगले मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। अगर ऐसा होता है तो आर अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। हालांकि ऐसे में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना पड़ सकता है।

 

First published on: Oct 27, 2023 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें