---विज्ञापन---

IPL को और रोमांचक बनाने के लिए आया नया नियम, तेज गेंदबाजों की हुई चांदी

IPL 2024 Auction: आईपीएल को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए लीग में एक नया नियम जोड़ा गया है। गेंदबाज अब एक ओवर में दो बाउंसर डाल सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2023 11:23
Share :
Bouncers Jaydev Unadkat IPL Auction 2024
आईपीएल 2024 में आया नया नियम। (Social Media)

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए आज (19 दिसंबर) दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने वाली है। इससे पहले प्रतिष्ठित लीग से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए एक नया नियम लाया गया है। अबतक के आईपीएल इतिहास में हमने देखा था कि मैच के दौरान एक गेंदबाज एक ओवर में केवल एक ही बाउंसर फेंक सकता था, लेकिन अब गेंदबाजों की चांदी हो गई है। नए नियम के मुताबिक अब तेज गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर फेंक सकेंगे। यानी अगले सीजन में अब बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा होने वाली है।

घरेलू क्रिकेट में हो चुका है ट्रॉयल:

ऐसा नहीं है कि बोर्ड ने बिना सोचे समझे इस नियम को आईपीएल में लागू करने का फैसला लिया है। इसका ट्रॉयल हाल ही में संपन्न हुए घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया गया था। यहां यह हिट भी रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल में इस नियम के लागू होने से प्रतिष्ठित लीग का रोमांच और ज्यादा बढ़ेगा। टूर्नामेंट के दौरान यह नियम गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाजों के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2024: पिछले 10 सीजन में ये खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, करोड़ों में लगी बोली

नए नियम से खुश हुए जयदेव उनादकट:

आईपीएल के इस नए नियम से जयदेव उनादकट काफी खुश हैं। टीम इंडिया से बाहर चल रहे 32 वर्षीय तेज गेंदबाज का कहना है कि मेरे हिसाब से एक ओवर में दो बाउंसर काफी उपयोगी साबित होगा। यह नियम गेंदबाजों को बल्लेबाजों के खिलाफ अतरिक्त लाभ पहुंचाएगा।

उनादकट ने उदाहरण देते हुए समझाया कि जैसे में एक ओवर में धीमी बाउंसर डालता हूं तो उसके बाद विपक्षी बल्लेबाज आश्वस्त हो जाता है कि अब कोई दूसरा बाउंसर नहीं आएगा। हालांकि बल्लेबाज के मन में अब भय रहेगा कि पता नहीं अगली गेंद क्या होगी। यह नियम गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 19, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें