Chris Gayle Birthday: दुनिया के सबसे लोकप्रिय और धाकड़ टी 20 खिलाड़ी क्रिस गेल आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। टी 20 क्रिकेट में गेल से ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज शायद ही कोई हो। सामने कोई भी गेंदबाज हो, इस बल्लेबाज को फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जब इसका बल्ला चलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज अपनी लय खो देते हैं।
अभी पढ़ें – IND vs AUS: ‘भुवनेश्वर कुमार बहुत अच्छे फिनिशर…,’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बचाव
1999 में टीम इंडिया के खिलाफ वनडे डेव्यू करने वाले क्रिस गेल ने करियर की शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की। जब वह कुछ खास नहीं कर पाए तो साल 2002 में उन्होंने तूफानी अंदाज अपनाया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस आर्टिकल में हम आपको गेल के क्रिकेट रिकॉर्ड नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं।
One year older ✅
One year wiser ✅
One year more entertaining ✅---विज्ञापन---Wishing the 'Universe Boss' and our #Giant, @henrygayle a very happy birthday! 🎂🎉@AdaniSportsline #LegendsLeagueCricket #Adani #cricketfans #indiancricket #Cricket #cricketlovers pic.twitter.com/DpcNOAQIck
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) September 21, 2022
क्रिस गेल के बारे में जरूरी बातें
- क्रिस गेल का पूरा नाम क्रिस्टोफर हेनरी गेल है।
- क्रिस गेल का जन्म जमैका के किंग्सटन में 1979 में हुआ था।
- क्रिस गेल ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से भी विख्यात हैं।
- क्रिस गेल की पत्नी का नाम नताशा है। वह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।
- उनके बेटे का नाम एन/ए जबकि बेटी का नाम ब्लश है।
क्रिस गेल के नाम दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अलग-अलग लीग, इंटरनेशनल टी20 मिलाकर करीब 15 हजार (14562) रन बनाए हैं। उनके नाम टी20 में 22 शतक भी हैं। वह इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 1000 से अधिक सिक्स हैं। क्रिस गेल ने इंटरनेशनल करियर में क्रिस गेल ने 42 शतक लगाए हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By