---विज्ञापन---

चाहर-अक्षर ने युजवेंद्र चहल के लिए मजे, Video देख जल जाएंगे युजी

नई दिल्ली: टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच भारत ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 189 पर ऑलआउट हो गई। चोट के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 19, 2022 16:32
Share :

नई दिल्ली: टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच भारत ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 189 पर ऑलआउट हो गई। चोट के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। चाहर ने टॉप के बल्लेबाजों को चलता किया। मैच के बाद चाहर और अक्षर पटेल ने बीसीसीआई टीवी पर बात की और इस दौरान दोनों ने मिलकर युजवेंद्र चहल की टांग खिंची।

अक्षर पटेल ने दीपक चाहर से पूछा कि महीनों के बाद वापसी करके कैसा लग रहा है? इसपर चाहर ने तुरंत उन्हें सही करते हुए कहा कि साढ़े छह महीने। दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि जब आप टीम से बाहर होते हैं तो इसके इंतजार में रहते हैं कि कब आपको जर्सी पहनकर देश के लिए खेलने का मौका मिलता है। इंजरी के चलते टीम से बाहर रहना बुरे दिन थे। इसके बाद दीपक चाहर ने अक्षर पटेल से सवाल पूछा कि क्या उन्होंने चहल टीवी को अक्षर टीवी बना दिया है?

---विज्ञापन---

बता दें कि बीसीसीआई टीवी पर टीम इंडिया की जीत के बाद युजवेंद्र चहल ही मैन ऑफ द मैच से बातचीत करते थे। जिम्बाब्वे दौरे पर चहल नहीं आए हैं। अक्षर इससे पहले भी बीसीसीआई टीवी पर इंटरव्यू ले चुके हैं। इस सीरीज के बाद एशिया कप के लिए टीम रवाना होगी। भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से करेगा।

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 19, 2022 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें