---विज्ञापन---

BWF World Tour Finals: पीवी सिंधु ने प्रतियोगिता से वापस लिया नाम, ये रही वजह

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स से नाम वापस ले लिया है। वह अभी तक अपने बाएं पैर के टखने में फ्रैक्चर से पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं। 2018 संस्करण की चैंपियन सिंधु अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब जीतने के दौरान चोटिल हो […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 14, 2022 10:10
Share :
PV Sindhu
PV Sindhu

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स से नाम वापस ले लिया है। वह अभी तक अपने बाएं पैर के टखने में फ्रैक्चर से पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं। 2018 संस्करण की चैंपियन सिंधु अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब जीतने के दौरान चोटिल हो गई थीं। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 14 दिसंबर से चीन के ग्वांगझू में होने वाला है।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद मोगा के कॉलेज में बवाल, छात्रों के बीच मारपीट, कई घायल

---विज्ञापन---

जनवरी तक हो जाएंगी फिट

सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई-भाषा से कहा- “उसके डॉक्टर ने उसे कुछ और समय लेने की सलाह दी है ताकि वह नए सत्र से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएं। ग्वांगझू में पाबंदियां और नए सत्र को ध्यान में रखते हुए उसने यह फैसला किया है। “उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और जनवरी तक वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगी। इसलिए इन सभी कारणों को देखते हुए उसने बीएआई को एक मेल भेजकर अपने फैसले की जानकारी दे दी है।”

एचएस प्रणय भारत के एकमात्र प्रतिनिधि

सिंधु अगले साल एशियाई खेलों की भी तैयारी कर रही हैं। इसके बाद 2024 में पेरिस ओलंपिक आयोजित किया जाएगा। सिंधु को लगभग 22 टूर्नामेंट खेलना कठिन होगा, इसलिए वह अतिरिक्त देखभाल कर रही हैं। सिंधु के हटने का मतलब है कि एचएस प्रणय अब इस टूर्नामेंट में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें PAK vs ENG: ‘कोई फर्क नहीं पड़ता…’, शाहीन अफरीदी की चोट पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

प्रणय रेस टू गुआंगझोउ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वहीं अगर वह मंगलवार से सिडनी में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 300 में अच्छा प्रदर्शन करने पर किदांबी श्रीकांत के पास भी एक मौका है। लक्ष्य सेन ने गले में संक्रमण के कारण ऑस्ट्रेलिया के टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया था। गुआंगझोउ में COVID-19 मामले बढ़ रहे हैं, जिससे अधिकारियों को सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 13, 2022 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें