नई दिल्ली: भारत के शटलर चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी शनिवार को टोक्यो में चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के पुरुष युगल बैडमिंटन सेमीफाइनल में हारून चिया-सोह वूई यिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दोनों ने 22-20, 18-21, 16-21 से हारकर ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। यह जोड़ी BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष युगल पदक जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई।
अभी पढ़ें – विराट कोहली मानसिक रूप से थे डाउन, कहा-10 साल में पहली बार एक महीने तक नहीं छुआ बल्ला
यह युगल स्पर्धा में भारत का दूसरा विश्व चैंपियनशिप पदक है इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने 2011 में महिला युगल में कांस्य पदक जीता था। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने चाइनीज जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस जोड़ी ने हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था।
🇮🇳@satwiksairaj & @Shettychirag04 end their #BWFWorldChampionships2022 campaign with a historic 🥉 medal. This is the result of their perseverance, determination & sheer passion 🔥🔝
---विज्ञापन---Congratulations boys 🥳👏#BWFWorldChampionships#BWC2022#Tokyo2022#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/fU0CQLD6pe
— BAI Media (@BAI_Media) August 27, 2022
सात्विक और चिराद की जोड़ी ने मैच में शानदार शुरुआत किया था। पहले सेट में 22-20 से जीत हासिल की। इसके बाद दोनों सेट हार गए और फाइनल में जाने का सपना टूट गया। दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा, जिसमें 18-21 के अंतर से नजदीकी हार मिली और तीसरे में 16-21 हार का सामना करना पड़ा।
बता दें भारत का ये विश्व चैम्पियनशिप में 13वां मेडल है। भारत को पहला मेडल 1983 में प्रकाश पादुकोण ने दिलाया था। भारत ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अब तक एक ही गोल्ड जीता है। यह स्वर्ण पदक भी पीवी सिंधु ने 2019 में
दिलाया था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें