Jofra Archer: इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से कई महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन अब खबर है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। चोट के चलते कई अहम टूर्नामेंट मिस करने वाले आर्चर ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील शेयर की है, जिसमें वह गेंदबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। ये रील कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
अभी पढ़ें – युवराज की तरह 6 छक्के लगा सकते हैं संजू सैमसन, साउथ अफ्रीका के दिग्गज का बड़ा बयान
कब वापसी करेंगे जोफ्रा आर्चर
स्पोर्टक्रीड़ा में छपी खबर में द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि जोफ्रा आर्चर जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज से वापसी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि अब उन्होंने गेंदबाजी करनी शुरू भी कर दी है।
भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट और आखिरी टी-20 साल 2021 की शुरूआत में टीम इंडिया के खिलाफ खेला था। वहीं अंतिम वनडे सिंतबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
जोफ्रा आर्चर ने यह टूर्नामेंट किए मिस
- चोट के चलते जोफ्रा आर्चर ने कई बड़े टूर्नामेंट मिस किए हैं।
- आर्चर ने 2021 से ही इंग्लैंड के लिए नहीं खेला है।
- एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप का भी वो हिस्सा नहीं थे।
- वह इस बार भी टी 20 वर्ल्ड का हिस्सा नहीं हैं।
- वह आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
अभी पढ़ें – Commonwealth Games 2026: अगले सीजन के लिए हुई शूटिंग की वापसी, लेकिन भारत के लिए बुरी खबर, जानें वजह
क्यों मैदान से दूर हुए थे जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर को स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत हुई थी। इससे पहले वह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के शिकार हुए थे। जोफ्रा की एल्बो में स्ट्रेस फ्रैक्चर ने परेशानी बढ़ाई थी। हालांकि अब राहत की खबर ये है कि वह साउथ अफ्रीका सीरीज में खेल सकते हैं। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 27 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By