BBL: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का रोमांच अब चरम पर पहुंच गया है, आज सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मैच चल रहा है, जहां ब्रिस्बेन हीट ने शानदार शुरुआत की। ओपनर कॉलिन मुनरो ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी।
38 runs
14 balls
6 sixes---विज्ञापन---Whirlwind knock from Colin Munro to kickstart the @HeatBBL innings! #BBL12 pic.twitter.com/GS141sXkoM
— KFC Big Bash League (@BBL) January 4, 2023
---विज्ञापन---
मुनरो ने पहली ही गेंद पर लगाया छक्का
मैच की पहली ही गेंद पर कॉलिन मुनरो ने शानदार छक्का लगाया, उन्होंने बेन द्वारसुइस की पहली हीं गेंद पर तीर की तरह सीधा छक्का लगाया, जिससे गेंद बल्ले से लगते ही बाउंड्री के बाहर पहुंच गई, मुनरो के छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – BBL 2022: Colin Munro ने खड़े-खड़े जड़ दिया तूफानी छक्का, गायब हो गई गेंद, देखें
First ball of the night: SIX!
Strap in for some fireworks at North Sydney Oval #BBL12 pic.twitter.com/764N9awGm7
— KFC Big Bash League (@BBL) January 4, 2023
14 गेंदों में 38 रन बनाए
मुनरो ने शानदार शुरुआत करते हुए 14 गेंदों में 38 रन बनाए, इस दौरान मुनरो ने 271.43 की स्ट्राइक रेट से बॉलिंग करते हुए 6,6,6,6,6,6 जबरदस्त छक्के लगाए। मुनरो ने जमकर बैटिंग की हालांकि 38 रन के बाद वह आउट हो गए।
और पढ़िए – AUS vs SA: टप्पा पड़ते ही हवा में उछली Anrich Nortje की गेंद, हैरान रह गए Marnus Labuschagne, देखें वीडियो
Onto the roof! 😲
That's Colin Munro's fourth six of the evening #BBL12 pic.twitter.com/WvijsOs8w1
— KFC Big Bash League (@BBL) January 4, 2023
बता दें कि सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच ब्रिस्बेन ने शानदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया में अब बिग बैश लीग का मैच का रोमांच बढ़ता जा रहा है। हर मैच रोमांचक होता जा रहा है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें