नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड की खिलाड़ी को ‘मांकड़’ रनआउट करने के बाद इसे लेकर शुरू हुई बहस रुकने का नाम नहीं ले रही है। तमाम तर्कों के बीच भारत के दिग्गज कांमेट्रेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपना पक्ष रखा और इंग्लैंड के कल्चर पर भी सवाल खड़े कर दिए। इस पर आज इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपना पक्ष रखा और हर्षा से कई सवाल भी पूंछे।
अभी पढ़ें – विनय कुमार की बॉल ने उगली आग, हवा में गुलाटी मार उड़ गया सनथ जयसूर्या का स्टंप, देखें वीडियो
Harsha … bringing culture into peoples opinion over a Mankad? https://t.co/QNyY8K59kP
---विज्ञापन---— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
बेन स्टोक्स ने हर्षा भोगले द्वारा किए गए 8 ट्विट पर उनसे सवाल पूछा है और ट्वीट किया है कि ‘हर्षा एक मांकड़ रनआउट के चक्कर में लोगों के कल्चर को अपने ओपिनियन में लाना जरुरी है क्या? उन्होंने इसके साथ ही 2019 वर्ल्ड कप में हार के बाद भारतीय फैंस द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के बारे में भी जिक्र किया और लिखा कि ‘ वर्ल्ड कप 2019 को 2 साल से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन मुझे आज भी भारतीय लोगों द्वारा हर तरह के मैसेज आते हैं क्या ये आपको परेशान नहीं करते ?
Harsha .. 2019 WC final was over 2 years ago, I still till this day revive countless messages calling me all sorts from Indian fans, does this disturb you? https://t.co/m3wDGM7eU3
— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
बेन स्टोक्स यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे ये भी लिखा कि इंग्लैंड अकेला देश नहीं है जिसने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, बाकी देशों का क्या? बेन स्टोक्स ने ये भी लिखा कि ‘ये क्या सिर्फ एक कल्चर की चीज़ है?.. मेरे पास विश्व भर के लोगों के इस घटना के खिलाफ मैसेज आ रहे हैं उनमें सब इंग्लैंड के नहीं है।’
What about the rest of the worlds reaction to this particular incident?
England isn’t the only cricket playing nation who have spoken about the ruling . https://t.co/DlbqlbhSAT
— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
हर्षा भोगले ने ट्वीट में कही थी ये बात
भारत के दिग्गज कांमेट्रेटर हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में शुक्रवार को ट्विटर पर एक लंबी थ्रेड के जरिए इस मसले पर बात की और बताया कि किस तरह इंग्लैंड, जहां क्रिकेट पैदा हुआ वो अपनी सोच अन्य लोगों, देशों पर थोपने की कोशिश कर रहा है। हर्षा ने इसमें इंग्लैंड की संस्कृति पर भी सवाल उठाया था और लिखा था कि मुझे लगता है कि इसके पीछे संस्कृति का हाथ है। अंग्रेज़ ये सोच रहे हैं कि जो हुआ वो ग़लत था और क्यूंकि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के बेहद बड़े हिस्से पर राज किया इसीलिए उन्होंने सभी को बताया कि ये गलत है।’
it is a cultural thing. The English thought it was wrong to do so & because they ruled over a large part of the cricket world, they told everyone it was wrong. The colonial domination was so powerful that few questioned it. As a result,the mindset still is that what England (2/n)
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 30, 2022
उन्होंने आगे इंग्लैंड की संस्कृति पर बोलते हुए कहा था कि ‘ये संस्कृति का मुद्दा है, ऐसा मैं इसलिये कह रहा हूं क्यूंकि ये ऐसी ही सोच के साथ बड़े होते हैं। इन्हें नहीं समझ में आता कि ये ग़लत है। ऐसे में समस्या खड़ी होती है और इसमें हम भी तब दोषी पाये जाते हैं जब लोग एक-दूसरे के नज़रिये के कारण लोगों को जज करते हैं. इंग्लैंड चाहता है कि बाकी के देश नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज़ को रन आउट न करे और वो दीप्ति और ऐसा करने वाले बाकी खिलाड़ियों के प्रति बेहद आलोचनात्मक और कटुता से भरे रहे हैं। ऐसे में हम भी ये पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं कि बाकी लोग भी सदियों पुरानी इस गहरी नींद से जागें।’
अभी पढ़ें – IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, फ्री में ऐसे देखें पूरा मैच
and we are guilty of it too, when people sit in judgement of each other's approach. England wants the rest of the world not to like running out batters at the non-striker's end and have been vitriolic and abusive towards Deepti and others who have done it. We come hard too (5/n)
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 30, 2022
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By