---विज्ञापन---

हरमनप्रीत कौर के बवाल से BCCI नाराज, रोजर बिन्नी और वीवीएस लक्ष्मण करेंगे सवाल-जवाब

नई दिल्ली: महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर चर्चा में हैं। कप्तान ने बांग्लादेश में बवाल किया। इसे लेकर बीसीसीआई नारज है। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बताया है कि BCCI हरमनप्रीत पर क्या एक्शन लेने वाली है। जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हमरन से […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 28, 2023 13:08
Share :
Harmanpreet Kaur Indian Womens Team ODI T20I
हरमनप्रीत कौर। (Social Media)

नई दिल्ली: महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर चर्चा में हैं। कप्तान ने बांग्लादेश में बवाल किया। इसे लेकर बीसीसीआई नारज है। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बताया है कि BCCI हरमनप्रीत पर क्या एक्शन लेने वाली है। जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हमरन से सवाल-जवाब करेंगे।

जय शाह ने कहा कि रोजर बिन्नी और लक्ष्मण हरमनप्रीत कौर से उनके व्यवहार को लेकर बात करेंगे। बता दें कि हरमन ने बांग्लादेश के खिलाफ़ आउट होने के बाद स्टंप्स पर बैट मार दिया था। साथ ही उन्होंने अंपायर्स के लिए भी बहुत कुछ कहा था। जिसके चलते ICC ने उन्हें दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – हरमनप्रीत कौर के व्यवहार पर मिताली राज का बड़ा बयान

---विज्ञापन---

 

हरमनप्रीत पर लगा जुर्माना 

हरमनप्रीत कौर आचरण के लिए गंभीर आलोचना का सामना करना पड़ा है। हरमनप्रीत पर लेवल दो के ऑफेंस के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसके तहत उन्हें तीन डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं। साथ ही दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। नई दिल्ली में राज्य इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक में बीसीसीआई सचिव शाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी की ओर से लगाए गए दो मैचों के निलंबन के खिलाफ अपील नहीं करेगा।

हरमन को गुस्सा क्यों आया?

बता दें कि मैच में गलत आउट दिए जाने से हरमन ने गुस्से में स्टंप पर बल्ला मार दिया। उनका गुस्सा मैच के बाद भी खत्म नहीं हुआ था। उन्होंने बांग्लादेशी कैप्टन का भी अपमान किया। ट्रॉफ़ी प्रजेंटेशन के दौरान उन्होंने बंग्लादेश के कप्तान को अंपयार को भी बुलाने के लिए कहा।

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 28, 2023 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें