BAN W vs IND W: बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए तीसरे टी20 में मेजबान टीम बांग्लादेश ने 4 विकेट शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उन्होंने अपनी लाज बचा ली, क्योंकि टीम इंडिया शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी थी।अगर टीम इंडिया तीसरा मुकाबला भी जीत जाती तो बांग्लादेश का खुद के घर में क्लीन स्वीप होता, लेकिन शमीमा सुल्ताना की शानदार बल्लेबाजी और रूबिया खान (3 विकेट) की बढ़िया गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने तीसरा टी20 अपने नाम किया।
मैच का हाल, हरमप्रीत कौर की पारी गई बेकार
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 गेंद पर 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनके अलावा जेमिमाह ने 28 रनों का योगदान दिया। इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सकी।
Today, India's batting collapse costs them
Shamima Sultana leads the chase to give hosts Bangladesh a consolation win in the T20I series https://t.co/0iNSdVrUJf | #BANvIND pic.twitter.com/Av1DQD0W0W
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 13, 2023
बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना ने खेली मैच विनिंग पारी
बांग्लादेश की टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। फिर बढ़िया बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना ने 46 गेंद पर 42 रनों की शानदार पारी खेली। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरी थीं। उनके अलावा कप्तान निगर सुल्ताना ने 14 और सुल्ताना खातून ने 12 रनों का योगदान दिया।
बांग्लादेश बनाम भारत टी2- सीरीज का पूरा लेखा जोखा
पहले टी20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर जीत की हीरो रहीं थीं, जिन्होंने 54 रनों की शानदार पारी खेली थी.
दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 8 रन से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 रन बनाए थे और अपने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 अहम विकेट भी निकाले थे.
तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने वापसी की और 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में रूबीया खान और शमीमा सुल्ताना जीत की हीरो रहीं। रूबीया ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि शमीमा ने 42 रनों की पारी खेली।