Kyle Mayers 105M six: क्रिकेट में आपने कई शानदार शॉट देखे होंगे, लेकिन बुधवार के दिन वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज ने ऐसा छक्का जड़ा, जिसे देख सभी हैरान रह गए। इस बल्लेबाज का नाम है काइल मेयर्स, जो वेस्टइंडीज के उभरते हुए सितारे हैं। एक शानदार आरउंडर सलामी बल्लेबाज के रूप में वेस्टइंडीज के लिए पारी का आगाज करने उतरा था। सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी।
SHOT OF THE YEAR 🔥#AUSvsWI #WIvsAUS#AUSvWI #T20WorldCuppic.twitter.com/1Oz5sfpjjF
---विज्ञापन---— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) October 5, 2022
छक्के में दिखी जबरदस्त टाइमिंग
वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में जब कैमरून ग्रीन ने 143 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकी। इस गेंद को काइल मेयर्स ने इतनी बेहतर तरीके से टाइम किया गया कि इतने बड़े मैदान पर भी यह 105 मीटर दूर जाकर गिरी। मेयर्स ने कवर के ऊपर से 105 मीटर का छक्का जड़ दिया। इस छक्के में मेयर्स की जबरदस्त टाइमिंग दिखी। मीडिया पर इसे शॉट ऑफ द सेंचुरी कहा जा रहा है।
CLEAN!
📺 Watch #AUSvWI on ch. 501 or stream via @kayosports https://t.co/TdWj8mcO9d
📝 BLOG https://t.co/e5ao6kibjM
📲 MATCH CENTRE https://t.co/dJsL97OYda pic.twitter.com/clJ24tb72G— Fox Cricket (@FoxCricket) October 5, 2022
एडम गिलक्रिस्ट ने लिखी ये बात
जब काइल मेयर्स ने ये छक्का जड़ा तो उनका पॉज़, शॉट खेलने का तरीका और टाइमिंग इतनी जबरदस्त थी कि हर कोई दीवाना हो गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट इतिहास में इससे बेहतर शॉट जरूर होगा, लेकिन मैं याद नहीं कर पा रहा हूं।
अभी पढ़ें – ‘दाल-चावल के साथ आइसक्रीम और रोटी के साथ रसगुल्ला खाता है ये प्लेयर’…विराट कोहली ने किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी 20 मुकाबला
आपको बता दें कि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पहला टी 20 मुकाबला खेला गया। को पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट पर 145 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 146 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें