---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Aus vs WI: वॉर्नर की कलाइयों का पॉवर, मारा तीर की तरह सीधा छक्का, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेल रहा है। ब्रिस्बेन में दूसरा टी 20 मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 178 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। डेविड वॉर्नर ने […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Oct 8, 2022 10:54

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेल रहा है। ब्रिस्बेन में दूसरा टी 20 मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 178 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। डेविड वॉर्नर ने 75 रनों की पारी खेली। इस इनिंग में वॉर्नर ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े।

अभी पढ़ें Aus vs WI: कमाल है! पैट कमिंस ने डाला स्लोअर वन, पॉवेल ने गदा की तरह भांजा बल्ला…फिर जो हुआ उसे देख उड़ जाएंगे होश

---विज्ञापन---

तूफानी बल्लेबाजी कर हुए डेविड वॉर्नर ने कमाल के शॉट्स खेले। ओबेद मैककॉय की गेंद पर डेविड वॉर्नर की सीधा छक्का लगया। गेंद बॉलर के सर के उपर से उड़ी और सीधी साइट स्क्रीन पर जाकर लगी। इस शॉट को देखकर हर कोई दंग रह गया।

 

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के मुरीद हुए मोहम्मद रिजवान, नंबर 1 रैंकिंग की जंग को लेकर कही ये बात

वॉर्नर ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर ओबेड मैकॉय को तीर जैसा सीधा छक्का मारा। वॉर्नर का ये शॉट इतना प्यारा था कि आप इसे एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखकर भी बोर नहीं होंगे। बता दें टी20 सीरीज का दूसरा मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने 31 रनों से जीत लिया है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 07, 2022 05:47 PM

संबंधित खबरें