नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया-वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ऐसा कहर बरपाया कि विंडीज के बल्लेबाजों के होश उड़ गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। बोलैंड ने अपने पहले ही ओवर में एक के बाद एक तीन विकेट चटका डाले। पिंक बॉल से खेले जा रहे टेस्ट में बोलैंड की घातक गेंदबाजी देख दुनिया दंग रह गई।
इस तरह चटकाए 3 विकेट
स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में छठे ओवर की पहली गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट को 3 रन पर पवेलियन भेज दिया। बोलैंड की गेंद को रोकने की कोशिश में ब्रेथवेट का बल्ला छुआ और गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर शामराह ब्रुक्स को डक पर आउट कर दिया।
और पढ़िए – PAK vs ENG: अबरार अहमद ने डेब्यू मैच में ही किया बड़ा धमाका…अश्विन-शमी को पीछे छोड़ा, जानें
W 0 W 0 0 W
---विज्ञापन---SCOTT BOLAND TAKES THREE IN THE OVER! #MilestoneMoment#AUSvWI | @nrmainsurance pic.twitter.com/1q1XNmlatB
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 10, 2022
ब्रुक्स स्कॉट बोलैंड की खतरनाक इनस्विंगर का सामना नहीं कर सके। गेंद उनके पैड पर टकराई और वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तीन गेंदों में 2 विकेट चटकाकर स्कॉट जोश से भर गए। अब बारी थी लास्ट बॉल की। नए बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर खड़े थे। जैसे ही ब्लैकवुड ने अंदर आती गेंद को छूने की कोशिश की, ये बॉल उनके बल्ले के किनारे से टकराई और स्लिप में खड़े फील्डर कैमरॉन ग्रीन ने कैच पकड़कर उन्हें रवाना कर दिया।
और पढ़िए – PAK vs ENG: ‘चीते’ की रफ्तार से भागा फील्डर और लपक लिया खतरनाक कैच…देखकर हैरान रह गए Ben Stokes
पैट कमिंस के बाहर होने के बाद मिला मौका
मेलबर्न में जन्मे 33 साल के स्कॉट बोलैंड ने अब तक 3 टेस्ट ही खेले थे। जिसमें 6 ईनिंग में उन्होंने 18 विकेट चटका डाले थे। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। जबकि आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद बॉलैंड 11 महीने टेस्ट से दूर रहे, लेकिन जैसे ही उन्हें पैट कमिंस की जगह टीम में मौका मिला उन्होंने गदर काट डाला।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By