- नई दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की टीम जमकर अभ्यास कर रही है। लैंड करते ही टीम ने ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दी है। 10 अक्टूबर को वॉर्म-अप मैच भी खेलगी। लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया कुछ और प्लान बना रही है। अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के बाद खिलाड़ियों को रविवार को ब्रेक दिया गया है और इस दौरान भारत के कुछ खिलाड़ी पर्थ में आज से शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड को मैच को देखने के लिए पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच देखने पहुंचे टीम इंडिया के प्लेयर्स
पर्थ में युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेलल को देखा गया। ये वहां ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की मैच देख रहे थे। इसे भी तैयारी का पार्ट मानने से भी इंकार नहीं कर सकते। मैनजमेंट दो मजबूत टीम के गेम प्लान पर नजर रखने के लिए इन खिलाड़ियों को स्टेडियम में भेज सकती है। दरअसल, भारत के 4 खिलाड़ियों ने जो किया वो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की प्लानिंग पर डाका डालने जैसा था।
India in the house to watch Australia face England in Perth!
(📸: @ashwinravi99) #AUSvENG pic.twitter.com/XwhmNRulQN
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2022
गेम प्लान पर नजर
T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आपस में टी20 सीरीज खेल रही हैं। पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया ने भी अपना डेरा डाल रखा है। कुछ खिलाड़ी ‘जासूसी’ के लिए, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को आपस में खेलता देख स्टेडियम पहुंच गए।
बता दें कि रोहित शर्मा के खिलाड़ी विश्व कप में अभियान शुरू करने से पहले 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे। पर्थ के बाद भारतीय टीम ब्रिसबेन जाएगी जहां वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेंगे। भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
अभी पढ़ें – Kapil Dev: इन खिलाड़ियों पर आगबबूला हुए कपिल देव, बोले- ‘…IPL मत खेलो’
मैच की बात करें तो तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बोर्ड पर 208 रन लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए अब 209 रन बनाने हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By