Asian Games 2023 Day 3 Live: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। भारत ने अब तक 11 मेडल जीत लिए हैं। मंगलवार को टीम इसमें और बढ़ोतरी करना चाहेगी। उज्बेकिस्तान के खिलाफ 16-0 की शानदार जीत हासिल करने के बाद, भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेलों में ग्रुप चरण में अपना दबदबा जारी रखना चाहेगा। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम बुधवार को सिंगापुर से भिड़ेगी।
ओलंपियन भवानी देवी, जो तलवारबाजी में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक हैं, भी 26 सितंबर को अपना अभियान शुरू करेंगी। वह सुबह 6.30 बजे महिला सेबर फेंसिंग में पूल मैचों में एक्शन शुरू करेंगी। निशानेबाजी में रमिता और दिव्यांश पंवार और पदक जोड़ने की कोशिश करेंगे। वे 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में भाग लेंगे।
स्क्वैश में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
मंगलवार को तीन अलग-अलग खेलों में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले भी होंगे। भारतीय महिला स्क्वैश टीम अपने शुरुआती ग्रुप मैच में सुबह 7.30 बजे पाकिस्तान से भिड़ेगी। टेनिस में, भारत की मिश्रित युगल जोड़ी युकी भांबरी और अंकिता रैना अपने समकक्षों से भिड़ेंगी। दोनों देश की पुरुष वॉलीबॉल टीम पांचवें स्थान के प्ले-ऑफ में भी भिड़ेंगी।
भारतीय टीम के खाते में दो गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स में अब तक भारतीय टीम ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। जिसमें पहला गोल्ड 10 मीटर एयर राइफल में आया था। वहीं बाद में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए इस टूर्नामेंट में पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया।