---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान की महिला टीम घोषित, निदा डार संभालेंगी कमान

Asian Games 2023: पाकिस्तान ने चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेल 2022 के लिए 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है। अनुभवी बल्लेबाज बिस्माह मरूफ इसमें भाग नहीं ले रही है। वहीं इस मल्टी स्पोर्ट टूर्नामेंट में टीम की कमान निडा दार संभालने वाली हैं। दो युवा खिलाड़ियों को मिला मौका आईसीसी […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Jul 25, 2023 15:57
Asian Games 2023 Nida Dar

Asian Games 2023: पाकिस्तान ने चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेल 2022 के लिए 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है। अनुभवी बल्लेबाज बिस्माह मरूफ इसमें भाग नहीं ले रही है। वहीं इस मल्टी स्पोर्ट टूर्नामेंट में टीम की कमान निडा दार संभालने वाली हैं।

दो युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

आईसीसी अंडर 19 महिला T20 विश्व कप और इमर्जिंग महिला टीम एशिया कप में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण, बाएं हाथ की स्पिनर अनूशा नासिर और दाएं हाथ की बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार ने पाकिस्तान की सीनियर महिला टीम में पहली बार कॉल-अप अर्जित किया है। जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में लगी उंगली की चोट से उबरने के बाद डायना बेग भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट आईं हैं।

---विज्ञापन---

इस वजह से बाहर हुई बिस्माह मरूफ

एशियाई खेलों के दौरान एथलीटों को अपने बच्चों को ले जाने की अनुमति नहीं है, इसलिए पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने इस आयोजन से नाम वापस ले लिया है। इस बीच, आयशा नसीम भी आगामी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी क्योंकि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भाग लेने के बाद बोर्ड ने खेल से संन्यास लेने के उनके अनुरोध पर सहमति व्यक्त की थी।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – मुनीबा अली ने जड़ा विश्वकप का पहला शतक, पाकिस्तान ने आयरलैंड को दी मात

 

जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेगी पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तानी महिलाओं ने पिछले दो संस्करणों में स्वर्ण पदक जीते हैं, जो 2010 में चीन में और 2014 में दक्षिण कोरिया में आयोजित किए गए थे। जब वे आगामी कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जो 19 से 26 सितंबर तक होने वाला है, तो उनका लक्ष्य हैट्रिक बनाना होगा।

सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी पाकिस्तान की टीम

ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) T20I रैंकिंग और टूर्नामेंट नियमों के अनुसार, पाकिस्तान महिला टीम क्वार्टर फाइनल में शुरू होने वाले कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धा करेगी, जो 22-24 सितंबर को निर्धारित है। 25 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और 26 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 26 सितंबर को कांस्य पदक के लिए भी मुकाबला होगा।

एशियाई खेल 2022 के लिए पाकिस्तान महिला टीम:

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, अनूशा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नाशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी।

 

First published on: Jul 25, 2023 01:21 PM

संबंधित खबरें