India defeated Bangladesh in football match: भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियन गेम्स में बांग्लादेश को धूल चटा दिया है। भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया है। भारत की ओर से कप्तानी कर रहे सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में गोल दागकर भारत को विजेता बना दिया है। जितने भी फैंस मैच को लाइव देख रहे थे, उनकी दिलों की धड़कन तेज हो गई थी, ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन सुनील छेत्री ने अंतिम क्षणों में गोल दागकर बांगलादेश को चारों खाने चित कर दिया है।
इंडिया-इंडिया से गूंजा स्टेडियम
इस जीत के साथ ही भारत ने एशियन गेम्स में जीत का भी आगाज कर दिया है। एशियन गेम्स में यह भारत की पहली जीत है। इससे पहले भारत और चीन के बीच फुटबॉल मैच खेला गया था, लेकिन उसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था, इससे फैंस का मनोबल भी कम हो गया था, लेकिन आज बांग्लादेश को हराने के बाद फैंस एक बार फिर से इंडिया-इंडिया के नारे लगाने लगे। मुकाबला जीतने के बाद पूरा स्टेडियम इंडिया-इंडिया से गूंज उठा। मुकाबला शुरु होने के 84 मिनट तक दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं किया गया था, मैच का अंजाम ड्रॉ की ओर जा रहा था, लेकिन 85वें मिनट के खेल में सुनील छेत्री ने गोल दागकर मुकाबले को भारत की झोली में डाल दिया।
ये भी पढ़ें:- WC Golden Ticket: विश्व कप के लिए कई हस्तियों को मिल रहा गोल्डन टिकट, जानें इसका महत्व
पहला मैच में चीन से हारा था भारत
गौरतलब है कि भारतीय फुटबॉल टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती मेजबान चीन की थी। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। हालांकि अंतत: भारत को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर बांगलादेश को भी पहले ही मुकाबले में म्यांमार ने हार का स्वाद चखा दिया था। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हारकर आई थी। आज के मुकाबले को जीतकर दोनों टीम इस टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती थी, लेकिन भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागते हुए बांग्लादेश की उम्मीद पर पानी फेर दिया।