---विज्ञापन---

Asian Games 2023 में भारतीय बेटियों की शानदार शुरुआत, मुक्केबाज निखत जरीन ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने शानदार शुरुआत की है। स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने रविवार, 24 सितंबर को वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराकर एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल के साथ शानदार शुरुआत की। निखत ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया है। प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची निखत जरीन गुयेन […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 24, 2023 21:25
Share :
Nikhat Zareen
Nikhat Zareen

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने शानदार शुरुआत की है। स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने रविवार, 24 सितंबर को वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराकर एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल के साथ शानदार शुरुआत की। निखत ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया है।

प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची निखत जरीन

गुयेन थी टैम को हराने के बाद निखत जरीन महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्री-क्वार्टर में जरीन दक्षिण कोरिया की चोरोंग बाक से भीड़ेंगी।

---विज्ञापन---

27 वर्षीय निखत जरीन ने पहले राउंड से ही बेहतर खेल खेला। उन्होंने तीसरे राउंड में शानदार मुक्केबाजी से अपने प्रतिद्वंदी को पस्त किया और अगले दौर में प्रवेश कर लिया। निखत की शानदार मुक्केबाजी के कारण पहले ही राउंड में गुयेन को 30 सेकेंड के अंदर दो बार ‘आठ काउंट’ देने पड़े।

निखत ने कही ये बातें

जीत के बाद निखत ने कहा, ”मैंने इस मुकाबले में एकतरफा जीत की उम्मीद नही की थी, लेकिन मेरी योजना इसे ऐसा करने की थी। मेरी योजना पहले दो राउंड सर्वसम्मत फैसले में जीतने की थी ताकि मैं तीसरे राउंड में रिलैक्स रहूं।”

ओलंपिक कोटा दाव पर लगा है तो इस पर निखत ने कहा कि वह पहले पेरिस के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान लगा रही हैं। उन्होंने आगे कहा, ”मैं पहले क्वालीफाई करने पर ध्यान दे रहू हूं। फिर मैं फाइनल और स्वर्ण पदक के बारे में सोचूंगी।”

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 24, 2023 09:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें