Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने शानदार शुरुआत की है। स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने रविवार, 24 सितंबर को वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराकर एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल के साथ शानदार शुरुआत की। निखत ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया है।
प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची निखत जरीन
गुयेन थी टैम को हराने के बाद निखत जरीन महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्री-क्वार्टर में जरीन दक्षिण कोरिया की चोरोंग बाक से भीड़ेंगी।
Asian Games | Boxer Nikhat Zareen enters RO16 with a 5-0 win over World Championship 2023 Silver medallist Vietnam's Nguyen Thi Tam
(File Pic) pic.twitter.com/7xXDJb9LWH
— ANI (@ANI) September 24, 2023
27 वर्षीय निखत जरीन ने पहले राउंड से ही बेहतर खेल खेला। उन्होंने तीसरे राउंड में शानदार मुक्केबाजी से अपने प्रतिद्वंदी को पस्त किया और अगले दौर में प्रवेश कर लिया। निखत की शानदार मुक्केबाजी के कारण पहले ही राउंड में गुयेन को 30 सेकेंड के अंदर दो बार ‘आठ काउंट’ देने पड़े।
निखत ने कही ये बातें
जीत के बाद निखत ने कहा, ”मैंने इस मुकाबले में एकतरफा जीत की उम्मीद नही की थी, लेकिन मेरी योजना इसे ऐसा करने की थी। मेरी योजना पहले दो राउंड सर्वसम्मत फैसले में जीतने की थी ताकि मैं तीसरे राउंड में रिलैक्स रहूं।”
ओलंपिक कोटा दाव पर लगा है तो इस पर निखत ने कहा कि वह पहले पेरिस के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान लगा रही हैं। उन्होंने आगे कहा, ”मैं पहले क्वालीफाई करने पर ध्यान दे रहू हूं। फिर मैं फाइनल और स्वर्ण पदक के बारे में सोचूंगी।”