नई दिल्ली: एशिया कप का आगाज शनिवार यानी की 27 अगस्त से होने जा रहा है। पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। एशिया कप चार साल के बाद खेला जा रहा है। सारी टीमें कमर कस चुकी हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को करेगा। टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
8वीं बार खिताब जीतने पर टीम इंडिया की नजर
एशिया कप पहले श्रीलंका में खेला जाना था। लेकिन राजनीति घटनाक्रम के चलते ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, श्रीलंका ने 5 बार ये ट्रॉफी जीती है। 2016 में खेले गए एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में हराया था।
फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग है। वहीं, दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ऐसी होगी
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम खूब प्रैक्टिस कर रही है। विराट कोहली से लेकर दिनेश कार्तिक तक नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। एक बार फिर से ओपनिंग रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल करते नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह फिक्स है। सूर्यकुमार यादव के चौथे क्रम पर बैटिंग करने की पूरी गुंजाइश है। हार्दिक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हैं। गेंद और बल्ले दोनों से जिम्मेदारी संभालेंगे। पंत और दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका में होंगे।
गेंदबाजी में तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे। युवा खिलाड़ी आवेश खान को भी प्लेइंग-11 में जगह मिलने की संभावना है। अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के बाद हर मैच में प्रभावित किया है। स्पिन डिपार्टमेंट में चहल की जगह पक्की है।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By