Asia Cup IND vs HK: एशिया कप में टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग से भिड़ेगी। मुकाबला आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। टीम इंडिया ने जहां पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हाराया है तो वहीं हांगकांग ने अपने तीनों ही मैच जीतकर क्वॉलिफार्यस में जगह बनाई थी।
एशिया कप में तीसरी बार होगी भारत-हांगकांग की जंग
एशिया कप में भारत-हांगकांग की टीमें अब तक सिर्फ दो बार आमने सामने हुई हैं। इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। पहली बार 2008 में ये टीमें खेली थीं। 50 ओवर्स में 4 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए थे, स्कोर का पीछा करने उतरी हांगकांग की पूरी टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने 256 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया था।
Asia Cup 2022
𝕄𝕒𝕥𝕔𝕙 𝔻𝕒𝕪 4🥳
Group Stage(Group A)
Match 4: IND🇮🇳 vs HK🇭🇰
Time:7 PM (PST)
Date:31 Aug
What are your predictions?
My Prediction are IND🇮🇳#CricketTwitter #INDvsHK#AsiaCup2022 pic.twitter.com/wWekz08Nkr---विज्ञापन---— Nouman Tariq (@Nomi_aadeez) August 31, 2022
भारत-हांगकांग के बीच दूसरे मुकाबले का हाल
एशिया कप में भारत-हांगकांग के बीच 2018 में सामना हुआ था। 50-50 ओवर के उस मुकाबले में भारत ने शिखर धवन के 127 रन की बदौलत 285 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में हांगकांग की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 259 रन बना लिए थे, टीम इंडिया ये मुकाबला 26 रन से जीती थी।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: राशिद खान ने टिम साउदी को छोड़ा पीछे, खतरे में शाकिब-अल-हसन का रिकॉर्ड
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/रिषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र सिंह.
हॉन्ग कॉन्ग की संभावित प्लेइंग 11
निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मीन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर.
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें