Asia Cup: एशिया कप का तीसरा मुकाबला आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। इस टूर्नामेंट बांग्लादेश का यह पहला मैच होगा, जबकि अफगानिस्तान पहले मैच में श्रीलंका को हराकर आ रही है।
अभी पढ़ें – US Open: सेरेना विलियम्स के स्नीकर्स पर जड़े गए थे 400 हीरे
एशिया कप के तहत अभी तक खेले गए दोनों मैच दुबई स्टेडियम में खेले गए थे। ये सीजन का पहला मैच है, जो शारजाह के छोटे से मैदान पर आयोजित होगा। आज के मैच में बांग्लादेश की टीम के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। अफगान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। इस दौरान उसने बल्लेबाजी-और गेंदबाजी से शानदार खेल दिखाया था। ऐसे में आज का मैच रोमांचक होने वाला है।
आज जीती तो टॉप 4 में जाएगी अफगानिस्तान
अगर अफगानिस्तान आज का मुकाबला जीत लेती है तो वह टॉप 4 में जगह बना लेगी। अफगानिस्तान के कप्तान नबी, बल्लेबाज गुरबाज, गेंदबाज फजलहक फारुख और ऑलराउंडर राशिद खान शानदार फॉर्म में हैं।
Our excitement level is peaking to 💯as Bangladesh and Afghanistan prepare for tomorrow’s showdown! ⚔️
Watch this #AsiaCup2022 clash exclusively on Disney+ Hotstar and Star Sports. #ACC #GetReadyForEpic #BANvAFG pic.twitter.com/IXfCDh4tKR
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 29, 2022
बांग्लादेश को इन खिलाड़ियों ने उम्मीद
वहीं शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेशी टीम जीत के साथ अपना खाता खोलने की पूरी कोशिश करेगी। बांग्लादेश की टीम मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह और मुस्तफिजुर रहमान जैसे अनुभवी बल्लेबाजों पर भरोसे के साथ मैदान में उतरेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान (संभावित प्लेइंग-XI
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी
बांग्लादेश (संभावित प्लेइंग-XI)
बांग्लादेश (संभावित प्लेइंग-XI): मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान और नसुम अहमद।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By