Asia Cup 2023: नेपाल की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। इस टीम ने पहली बार Asia Cup 2023 के लिए क्वालीफाई किया है। यूएई को हराकर इस टीम ने टॉप 6 में अपनी जगह पक्की की। ये पहली बार है टीम नेपाल की टीम एशिया कप में खेलती दिखेगी। नेपाल से पहले एशिया कप के लिए पांच टीमें क्वालीफाई कर चुकी थीं। अब नेपाल इस टूर्नामेंट में खेलने वाली छठी टीम बन गई है।
एशिया कप के लिए इन 6 टीमों ने किला क्वालिफाई
- भारत
- पाकिस्तान
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- अफगानिस्तान
- नेपाल
Incredible news for Nepal fans as their team create history 🙌
---विज्ञापन---Details ⬇️https://t.co/eBl8qYI3Vg
— ICC (@ICC) May 2, 2023
---विज्ञापन---
नेपाल ने यूएई को ऐसे किया बाहर
नेपाल ने एशिया कप से यूएई की टीम को बाहर कर दिया है। सोमवार को हुए मुकाबले में यूएई की टीम 33.1 ओवर में 117 रन ही बना पाई थी। इसके बाद बैटिंग करने उतरी नेपाल की टीम ने 30.2 ओवर में 118 रन बनाकर जीत हासिल की और यूएई को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
कहां होगा एशिया कप 2023 का आयोजन?
एशिया कप 2023 का आयोजन कहां होगा, ये अब तक क्लियर नहीं हो पाया है। इस बड़े टूर्नामेंट कीमेजबानी फिलहाल पाकिस्तान के पास है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात या फिर कतर में खेला जा सकता है। लेकिन अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।