Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 पर श्रीलंका ने कब्जा किया है। फाइनल में कुछ गलतियों के चलते बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम एशिया कप जीतने से चूक गई। दुबई स्टेडियम में रविवार को खेले गिए फाइनल मैच में श्रीलंका को पाकिस्तान ने 23 रन से हरा दिया। एशिया कप में श्रीलंका ने लगातार दूसरी बार पाकिस्तानी टीम को मात दी है।
अभी पढ़ें – T20 World Cup के लिए Team India का ऐलान आज हो सकता है, जडेजा की जगह किसे मिलेगा मौका?
💔
---विज्ञापन---Congratulations @OfficialSLC for winning the Asia Cup.#AsiaCup2022 | #SLvPAK pic.twitter.com/1EB2EZt8Ts
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 11, 2022
फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने गलतियां कीं, जिससे वे खिताब जीतने में नाकाम रहे। बाबर ने श्रीलंका टीम को जीत की बधाई भी दी है।
बाबर आजम ने गिनाई ये गलतियां
पहली गलती
बाबर ने मैच में हार के बाद कहा ‘श्रीलंका को शानदार क्रिकेट खेलने के लिए बधाई। हम पहले आठ ओवरों तक उन पर हावी रहे, लेकिन भानुका राजपक्षा को जो साझेदारी मिली वह अद्भुत थी।’ पाकिस्तान भानुका राजपक्षे को आउट नहीं कर पाया।
दूसरी गलती
बाबर आजम ने कहा कि यह मैच के लिए सही विकेट था और दुबई में खेलना हमेशा अच्छा होता है। हमने अपनी ताकत के अनुसार बल्लेबाजी नहीं की। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 15-20 अतिरिक्त रन दिए और आखिर में अच्छा नहीं कर सके’।
तीसरी गलती
फाइनल में पाकिस्तान की हार पर बाबर आजम ने कहा, ‘हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं, एक फाइनल में, गलतियां भारी पड़ती हैं। हमारी फील्डिंग सही नहीं थी और बल्लेबाजी को भी अंत तक अच्छे से नहीं ले जा सके।’
अभी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ चयन, कार्तिक के चार शब्दों वाले ट्वीट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
बाबर आजम ने एशिया कप में मिली हार से लिया ये सबक
बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज नसीम शाह और नवाज को लेकर कहा कि इन्होंने अच्छा खेल दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैच में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन यह अच्छा होगा यदि हम कम गलतियां करें।’
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By