Asia Cup 2022: 27 अगस्त से होने वाले एशिया कप में विराट कोहली पर सबकी नजर है। क्योंकि वह इस वक्त लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। करीब ढाई साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला, जबकि पांच महीने से एक भी फिफ्टी नहीं लगी।
विराट करीब एक महीने बाद एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। टीम इंडिया का एशिया कप में पहली मैच पाकिस्तान से होना है। विराट भले ही आउट ऑफ फॉर्म हों, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता है कोहली का टी20 फॉर्मेट में ओवरऑल पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए, तो बेहद शानदार रहा है।
दहशत में पाकिस्तानी टीम!
एशिया कप से पहले विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, ‘फैन्स और प्रेस, चाहे जो भी हो वो विराट कोहली की बेवजह ही आलोचना करने में लगे हैं, उसकी उम्र महज 33 साल है। वो ऑलटाइम महान बल्लेबाज है और एक असाधारण खिलाड़ी है। सभी फॉर्मेट में विराट का औसत 50 से ज्यादा का है। भारतीय टीम में अभी भी वो सर्वश्रेष्ठ फील्डर है। एक खिलाड़ी की फॉर्म आती जाती है लेकिन उसका क्लास हमेशा रहता है। मुझे विश्वास है कि वो कमबैक करते हुए रन बनाएगा। उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान के खिलाफ वो कमबैक ना करे लेकिन वो कमबैक जरूर करेगा।’
पिछले 2 मैचों में जमाए दो अर्धशतक
कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब बोलता है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले लास्ट दो मुकाबलों में कोहली ने दो अर्धशतक जड़े हैं। आखिरी बार 24 अक्टूबर 2021 को भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था, जिसमें भले ही भारतीय टीम की 10 विकेट से हारी हो, लेकिन कोहली ने ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली थी। वहीं इससे पहले 2016 के वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड है शानदार
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 7 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 77.75 की बेहतरीन औसत से 311 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि इस दौरान विराट ने तीन फिफ्टी भी जमाई हैं। उनका स्ट्राइक रेट 118.25 का रहा है। टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के अलावा युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने ही 100 से ज्यादा रन बनाए हैं।
अभी पढ़ें – पुरुषों के बाद होगा महिलाओं का एशिया कप 2022, जानिए शेड्यूल
28 अगस्त को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
अब विराट कोहली एशिया कप में वापसी कर रहे हैं और पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से होना है। अगर विराट फॉर्म में लौट आते हैं तो पाकिस्तान पर भारी पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप-ए में हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें