नई दिल्ली: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कांटे का मैच जारी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दे दिया।
पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले स्टार प्लेयर नसीम शाह ने श्रीलंका के ओपनर विकेटकीपर कुसल मेंडिस को इस तरह आउट किया कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए नसीम ने जैसे ही गेंद डाली, उनकी खतरनाक इनस्विंगर इस तरह विकेट से जा टकराई कि स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई।
अभी पढ़ें – पहली बार खिताब जीते वालीं इगा स्वातेक ने बनाया खास रिकार्ड, देखें फाइनल तक का सफर
THAT SOUND. THERAPY FOR NEXT WHOLE WEEK.
NASEEM SHAH YOU BEAUTY 😭♥️ pic.twitter.com/OMLOuIJbOy---विज्ञापन---— Assad Bajwa (@oyebajwey) September 11, 2022
ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि कुसल मेंडिस को संभलने का मौका भी नहीं मिला। वे इस गेंद पर बेबस नजर आए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। नसीम ने पहले तीन ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया। पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस राउफ ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं शादाब खान ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट निकाला। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट निकाला।
NASEEM SHAH pic.twitter.com/e8uSVJzkdz
— adi✨ (@adidoescricket) September 11, 2022
अभी पढ़ें – 21 साल की इगा स्वियातेक बनी चैंपियन, ट्रॉफी के अंदर रखा था अनमोल गिफ्ट, देखें वीडियो
20 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी स्टार परफॉर्मेंस से एशिया कप में सुर्खियां बटोर ली हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ लास्ट ओवर में दो छक्के ठोक हीरो बन चुके नसीम शाह की गेंदबाजी से दुनिया खौफ में है। देखना दिलचस्प होगा कि टी 20 वर्ल्ड कप में ये गेंदबाज किस तरह प्रदर्शन करते हैं।
भानुका राजपक्षे की शानदार बल्लेबाजी
श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआती झटके मिलने के बाद टीम को भानुका राजपक्षे की शानदार पारी ने संभाला। राजपक्षे ने 45 बॉल में नाबाद 71 रन ठोके। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के ठोके, वहीं वानिंदु हसरंगा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 36 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का ठोका।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By