Asia Cup 2022, IND vs PAK Ticket Sale: एशिया कप 2022 के शुरू होने में 12 दिन शेष हैं। एशिया कप का पहला मुकाबला 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा। इसके लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। अगर आप भी इस मैच के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो पूरी खबर पढ़िए…
इस लिंक से खरीदें भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने भारत और पाकिस्तान मैच के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री के लिए platinumlist.net (प्लैटिनमलिस्ट डॉट नेट) वेबसाइट का चयन किया है।
और पढ़िए –Asia Cup 2022: कार्तिक या पंत? किसपर दाव लगाएंगे कप्तान रोहित शर्मा
Tickets🎟for Asia Cup 🏆2022 go up for sale on August 15th 🗓 Visit the link below from Monday onwards to book your tickets:https://t.co/BjfeZVCIxi pic.twitter.com/Q8y9mwj6Z5
---विज्ञापन---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 13, 2022
ऐसे खरीदें भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट
आप platinumlist.net पर लॉग इन करके टिकट खरीद सकते हैं। इस दौरान आपको मैच के साथ पसंदीदा सीट चुनने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया के पूरा होते ही सीट के लिए टिकट बुक हो जाएगी।
और पढ़िए – इंग्लैंड नहीं पहले इस देश से खेलना चाहते थे Ben Stokes, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
एशिया कप में कब है भारत-पाकिस्तान का मैच?
एशिया कप की शुरुआत वैसे तो 27 अगस्त से हो रही है। इस दिन पहला मैच होगा, लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 28 अगस्त के दिए भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इस बार टी-20 फॉर्मेट में होगा
एशिया कप के सभी मुकाबले बार टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। पहले यहे वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। पहली बार 2016 में टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन कराया गया था। तब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
(Valium)
Edited By
Edited By