नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर ने एशिया कप 2022 में वापसी की है। हालांकि उन्हें स्टेंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है, लेकिन उन्होंने रविवार को नेट में बॉलिंग कर चर्चा बटोर ली है। फिलहाल आवेश खान को लेकर संशय की स्थिति बन रही है क्योंकि उन्हें बुखार हो गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दीपक चाहर की टीम में वापसी हो सकती है। वे फिट एंड फाइन हैं और कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलते ही उन्हें टीम में एंट्री मिल सकती है।
अभी पढ़ें – वसीम अकरम की पाकिस्तान टीम को सलाह- ‘आज खुलकर खेलो, क्योंकि भारत…’
Deepak Chahar practicing in the nets ahead of the Pakistan match. pic.twitter.com/GfBvduliFD
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2022
---विज्ञापन---
आकाश चोपड़ा ने पूछा सवाल
अब जबकि आवेश खान को बुखार हो गया है और उनके पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शामिल होने की संभावना नहीं है, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक वाजिब सवाल किया है। दीपक चाहर को टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखने के बाद चोपड़ा ने पूछा कि वह क्यों नहीं खेल रहे हैं?
India picking only 3 seamers for a tournament in Dubai in August-September was a always a tricky proposition…with Avesh falling ill, the problem is staring in our faces. Deepak Chahar is with the team…can’t they include him in the squad? And play vs Pak today #AsiaCup #IndvPak
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 4, 2022
अभी पढ़ें – MS Dhoni फिर बने CSK के कप्तान, रविंद्र जडेजा का जाना तय!
दीपक चाहर की चोट के बाद शानदार वापसी
उन्होंने पूछा- भारत ने अगस्त-सितंबर में दुबई में एक टूर्नामेंट के लिए केवल 3 सीमरों को चुनना हमेशा एक मुश्किल प्रस्ताव था। आवेश के बीमार होने के साथ समस्या हमारे सामने है। दीपक चाहर टीम के साथ हैं, क्या वे उन्हें टीम में शामिल नहीं कर सकते? सुपर फोर चरण में चल रहे एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने होंगे। दीपक चाहर ने चोट के बाद शानदार वापसी की है। जिम्बाव्वे के खिलाफ उन्होंने हरारे में खेले गए पहले वनडे में 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट निकाले थे, जबकि तीसरे वनडे में उन्होंने दो विकेट चटकाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By