नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए एक के बाद एक कई विकेट झटक लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को राशिद खान और मुजीबुर रहमान की शानदार गेंदबाजी ने घुटनों पर ला दिया। स्टार स्पिनर राशिद खान ने जहां 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके, तो वहीं रहमान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट निकाले।
Stunning bowling performance from AfghanAtalan! 👏 👏
---विज्ञापन---3️⃣ wickets for @Mujeeb_R88
3⃣ wickets for @rashidkhan_19
1️⃣2️⃣8️⃣ runs to winOver to our batters now. 👍 👍#AfghanAtalan | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/8JQJ6iG3Un
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 30, 2022
बने दूसरे नंबर के गेंदबाज
इन तीन विकेट के साथ ही राशिद खान ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया। राशिद टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए। राशिद टिम साउदी के 114 विकेटों को पीछे छोड़ 115 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। खास बात यह है कि राशिद ने महज 68 टी 20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। वे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 53 मैचों में ये कारनामा किया था।
Rashid Khan is in a different league in the T20 format. pic.twitter.com/KDXArhvdDo
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2022
जल्द तोड़ देंगे शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड
टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है। शाकिब ने 100 मैचों की 97 ईनिंग्स में 121 विकेट चटकाए हैं। इस तरह राशिद शाकिब से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं, लेकिन खास बात यह है कि अभी दोनों गेंदबाज एशिया कप में खेल रहे हैं। ऐसे में राशिद को शाकिब का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए थोड़ा और जोर लगाना होगा। राशिद टी 20 में एक स्पिनर की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अब तक कुल 474 विकेट चटकाए हैं। शारजाह में उनका रिकॉर्ड शानदार है। वे 6 टी 20 इंटरनेशनल में 12 विकेट झटक चुके हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By