नई दिल्ली: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत लिया। चौथे दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड के 7 विकेट आउट हो चुके थे, लेकिन क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने मोर्चा संभाला और शानदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल समय में जीत दिला दी। वोक्स ने 47 गेंदों में 4 चौके ठोक नाबाद 32 रन जड़े।
मार्क वुड ने फिर मचाई बल्ले से तबाही
वहीं मार्क वुड ने 8 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का जड़कर नाबाद 16 रन बनाकर मैच विनिंग पारी खेली। मैच के हीरो मार्क वुड रहे। उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वुड ने कुल 7 विकेट चटकाए तो वहीं बल्ले से 40 रनों का योगदान दिया। पहली ईनिंग में उन्होंने 8 गेंदों में 300 की स्ट्राइक रेट से 23 रन जड़े थे। शानदार जीत और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद मार्क वुड से जब और ऊपर बल्लेबाजी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
अगर मैं और ऊपर बल्लेबाजी करूंगा तो मेरी नाक से खून निकल आएगा
वुड ने कहा- मैन ऑफ द मैच बनकर खुशी हुई। लड़कों की हथेलियां पसीने से तर हैं। दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। यह पहली बार है कि जब मैंने बल्ले से इंग्लैंड को जीत दिलाई है। इसलिए मैं काफी खुश हूं। अगर मैं और ऊपर बल्लेबाजी करूंगा तो मेरी नाक से खून निकल आएगा। इसलिए निश्चित रूप से नंबर 9 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
Mark Wood, you beauty! 🙌
---विज्ञापन---He reacts to getting England over the line vs Australia 🏴 pic.twitter.com/R5kWkvPFsl
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 9, 2023
वुड ने आगे कहा- मैं अच्छी लय महसूस कर रहा था। जितना जोर से मैं दौड़ सकता था उतना भागने की कोशिश की। मैं 8 में से 24 रन बनाकर खुश था। देखूंगा कि मैं कैसे आगे बढ़ता हूं, लेकिन तैयार रहने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
Iconic. #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/QxWHrVqmLq
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2023
स्टोक्स ने तेज गेंदबाजी के लिए कहा था
इस मैच में वुड ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। उन्होंने तेज गेंदबाजी के सवाल पर कहा- मुझे नहीं पता कि सबसे तेज क्या है, लेकिन मैं बॉब विलिस के बारे में सोच रहा था। मैं अपनी भूमिका के बारे में बहुत स्पष्ट हूं। मैं छोटे और तेज स्पैल फेंकता हूं। स्टोक्स ने मुझसे कहा कि मैं जितनी तेज गेंदबाजी कर सकता हूं उतनी करूं। जो कुछ भी मेरे पास है, उसमें अपना योगदान देता हूं। अगले गेम में जाने के लिए अभी भी चीजों पर काम करना बाकी है।