IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मंगलवार को क्लीव स्वीप किया। इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 90 रनों से शिकस्त देकर वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस जीत में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच में गिल ने 112 रन बनाते ही बाबर आजम के भी एक विशाल रिकॉर्ड की बराबरी की जिसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने उनका इंटरव्यू लिया जिसमें कई महत्वपूर्ण बातें की गई।
शुभमन गिल ने बताया अपनी सफलता का राज
वनडे क्रिकेट में लगातार खतरनाक प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले शुभमन गिल का मैच के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इंटरव्यू लिया। इसमें कोच ने शुभमन गिल से कहा कि “पिछले एक या दो महीने से आप जिस फॉर्म में हैं, उससे आपके पिता को अब आप पर गर्व होना चाहिए।” तो इसपर गिल ने जवाब दिया, “वह बहुत खुश नहीं होंगे क्योंकि वह चाहते थे कि मैं आज फिर से फॉर्म ले जाऊं और उन बड़ी संख्याओं में नकदी करूं।”
विराट भाई और रोहित भाई के साथ खेलने बेहतरीन
वहीं इस इंटरव्यू में शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि ‘ विराट भाई और रोहित भाई के साथ बल्लेबाजी करना बेहद शानदार है। मैं उन्हें बचपन से सराहता था। मैच के दौरान जब डेरिल मिचेल गेंदबाजी कर रहे थे तब रोहित शर्मा ने कहा था कि ये वो गेंदबाज है जो कि मुझे आउट कर सकता है लेकिन फिर भी मैं उसे मारने जाउंगा। ये वो माइंडसेट है जो कि मुझे इंस्पायर करता है और इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।
Motivation from father, joy of batting with captain @ImRo45 & @imVkohli and special bond with Head Coach ☺️ 👍
---विज्ञापन---Man of the moment, @ShubmanGill, shares it all in this interview with Rahul Dravid 👌 👌 – By @ameyatilak
Full feature 🔽 #TeamIndia | #INDvNZhttps://t.co/sAOk7VUGMk pic.twitter.com/z6kza58nB5
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़े सबसे ज्यादा रन
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। इस दौरान उनके बल्ले से दोहरा शतक समेत एक शतक निकला और सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में सबसे उपर रहे।
Edited By