---विज्ञापन---

पटना के अमन ने गोल्फ में किया कमाल, इंटरनेशनल सीरीज सिंगापुर ऑफ एशियन टूर में मिला ‘होल इन वन’

नई दिल्ली:  भारत के अमन राज को आज गोल्फ के इंटरनेशनल सीरीज सिंगापुर ऑफ एशियन टूर में होल इन वन मिला। इंटरनेशनल सीरीज सिंगापुर ऑफ एशियन टूर गोल्फ के 2 राउंड में अमन राज को होल इन वन मिला है। अमन पटना के रहने वाले हैं। उनके पिता और गोल्फ कोच शशि राज सिन्हा ने […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 13, 2022 11:23
Share :

नई दिल्ली:  भारत के अमन राज को आज गोल्फ के इंटरनेशनल सीरीज सिंगापुर ऑफ एशियन टूर में होल इन वन मिला। इंटरनेशनल सीरीज सिंगापुर ऑफ एशियन टूर गोल्फ के 2 राउंड में अमन राज को होल इन वन मिला है। अमन पटना के रहने वाले हैं। उनके पिता और गोल्फ कोच शशि राज सिन्हा ने अमन को अच्छा खिलाड़ी और फाइटर बताया।

उन्होंने कहा कि अमन हाल ही में चोटिल हो गए थे और अब वापसी करते हुए इस बड़े गोल्फ टूर्नामेंट में एक लाख 50 हजार यूएस डॉलर (एक करोड़, 19 लाख, 25 हजार रुपए) की पुरस्कार राशि जीत ली है। उन्होंने ने आगे कहा कि शायद अमन भारत के एकमात्र ऐसे गोल्फ प्लेयर हैं जिन्हें एशियाई टूर गोल्फ टूर्नामेंट में होल इन वन मिला है। राज सिन्हा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अभी और दो राउंड होने हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – भारत के खिलाफ मैच से पहले घबराए बाबर आजम! प्रेशर को लेकर कही ये बात

 

---विज्ञापन---

कौन हैं अमन राज?
अमन राज का जन्म 5 मई 1995 को हुआ था। वह एक भारतीय गोल्फर हैं जो पटना, बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह भारतीय गोल्फ टीम (अंडर-19) का हिस्सा थे। उनके पिता शशि राज सिन्हा गोल्फ कोच हैं।

अमन राज का प्रारंभिक जीवन और करियर
राज का जन्म और पालन-पोषण पटना में हुआ था। वह गोल्फ कोच श्री शशि राज सिन्हा और मधुलिका सिन्हा के पुत्र हैं। उन्होंने बेली रोड पर केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की। एक छात्र के रूप में उन्होंने पटना गोल्फ क्लब में गोल्फ खेला। उन्होंने 3 साल की उम्र से ही अपने पिता शशि राज सिन्हा के मार्गदर्शन में गोल्फ सीखना शुरू कर दिया था। उनके पिता नेशनल गोल्फ एकेडमी ऑफ इंडिया (एनजीएआई) के सर्टिफाइड कोच हैं। सात साल की उम्र में, उन्होंने आउटस्टेशन गोल्फ टूर्नामेंट में पुरस्कार जीता। हाई स्कूल से स्नातक करने के बाद, राज ने बाद में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिला लिया।

बता दें कि गोल्फ में होल इन वन एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। प्रारंभिक पोजीशन से अगर कोई गोल्फर गेंद को छेद में डालता है, तो उसे होल इन वन कहते हैं।

और पढ़िएभारतीय क्रिकेट टीम में लगातार क्यों हो रहे बदलाव? कप्तान रोहित शर्मा ने बताई ‘अंदर की बात’

 

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 12, 2022 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें