नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) ने फटकार लगाई है। मामला उनके चेहरे को ब्लैक कलर से पेंट करने से जुड़ा है। वह एक पार्टी में ब्लैकफेस में नजर आए थे। इसके बाद बवाल मच गया था। हेल्स की इस पुरानी तस्वीर पर सीडीसी ने फटकार लगाई गई है।
इस फोटो को पिछले साल एक नेशनल न्यूजपेपर ने प्रकाशित किया था। हालांकि पिछले साल द सन द्वारा फोटो प्रकाशित किए जाने पर हेल्स ने सार्वजनिक माफी जारी की थी। उन्होंने सीडीसी की जांच के दौरान इन पुराने मामलों के बार-बार प्रकाशन की आवश्यकता पर भी सवाल उठाया था। सीडीसी ईसीबी का एक निकाय है जो इंग्लैंड और वेल्स में पेशेवर घरेलू खेल में अनुशासनात्मक मामलों की सुनवाई करता है।
क्रिकेट के हितों के लिए प्रतिकूल
हेल्स पर अगस्त में ईसीबी के निर्देश 3.3 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। जिसमें कहा गया है कि “ऐसा कोई भी व्यक्ति खुद को इस तरह से संचालित नहीं कर सकता है या ऐसा कोई कार्य नहीं कर सकता है जो क्रिकेट के हितों के लिए प्रतिकूल हो या जो क्रिकेट के खेल को प्रभावित कर सकता है। इससे किसी भी क्रिकेटर या क्रिकेटरों के समूह की बदनामी हो, ऐसे कार्य नहीं किया जाना चाहिए।”
हेल्स ने आरोप किए स्वीकार
हेल्स ने आरोप स्वीकार कर लिए हैं। उन्होंने सीडीसी की जांच को बताया कि फोटो को उनके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक नहीं किया गया है। इसके लिए उन्होंने कदम उठाए थे। सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी ने तर्क दिया कि हेल्स ने 2018 में उनके निर्देशों का उल्लंघन किया। ये आरोप सितंबर 2017 में एक नाइट क्लब के बाहर ब्रिस्टल स्ट्रीट-फाइट में उनकी भागीदारी से संबंधित थे। वारविकशायर और लीसेस्टरशायर के पूर्व ऑलराउंडर अतीक जाविद को भी 2011 में फेसबुक पर अज़ीम रफीक के साथ यहूदी-विरोधी मैसेज के लिए फटकार लगाई गई थी।
अभी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के शर्मनाक प्रदर्शन का रिव्यू करेंगे क्रिकेट के ये दिग्गज
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एलेक्स हेल्स ने एक पार्टी के दौरान अपना चेहरा काला कर लिया था। उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर अपनी उपस्थिति से साथी मेहमानों को चौंका दिया था। हालांकि उन्होंने यह कहकर इसे सही ठहराने का प्रयास किया था कि यह अमेरिकी रैपर टुपैक शकूर को एक श्रद्धांजलि है, लेकिन क्रिकेट जगत में उनकी इस हरकत को नस्लवाद माना गया। इसके बाद जांच बैठा दी गई। हेल्स वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 47 गेंदों में 4 चौके-7 छक्के ठोक नाबाद 86 रन ठोक डाले थे। उनकी तूफानी पारी ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By