---विज्ञापन---

AUS vs ENG: टप्पा पड़कर बवाल बनी मिचेल स्टार्क की खतरनाक इनस्विंगर, खड़ा ही रह गया बल्लेबाज, देखें वीडियो

AUS vs ENG:  टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर क्रिकेट का कारवां चल पड़ा है। विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया में ही है और वहां वनडे सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को एडिलेड ओवल में पहले वनडे में इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 17, 2022 15:21
Share :

AUS vs ENG:  टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर क्रिकेट का कारवां चल पड़ा है। विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया में ही है और वहां वनडे सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को एडिलेड ओवल में पहले वनडे में इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये फैसला सही साबित हुआ है। 15 तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खो दिए हैं।

मिशेल स्टार्क खतरनाक इनस्विंगर

मिशेल स्टार्क ने शुरुआती ओवरों में खतरनाक बॉलिंग की। स्टार्क के गेंदों ने अंग्रेजों का खूब छकाया। उनकी अंदर आती एक गेंद पर जेसन रॉय बोल्ड हो गए। हाथ से निकलते ही गेंद हवा में लहराई, फिक टप्पा खाकर राइट हैंड बैटर के लिए तेजी से अंदर आई। जेसन रॉय इस बॉल को रीड नहीं कर पाए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 11 गेंदों में 6 रन बनाए।

अभी पढ़ें IPL 2023: मयंक को रिलीज करने के बाद पंजाब किंग्स का बड़ा धमाका…टीम में कराई तूफानी क्रिकेटर की एंट्री

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, डेविड मालन, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान/कप्तान), लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड, ओली स्टोन

अभी पढ़ें AUS vs ENG: चीते की तरह झपटे एगर, आधे पिच पर खड़ा रह गया अंग्रेज बैटर, देखें कमाल का Run Out

ऑस्ट्रेलिया, जो टी 20 विश्व कप में गत चैंपियन थे इस बार नॉकआउट भी नहीं कर सके। टीम एक नई शुरुआत की तलाश में है। दूसरी ओर इंग्लैंड सफेद गेंद के क्रिकेट में अपना दबदबा जारी रखना चाहेगा। अगले साल एकदिवसीय विश्व कप होने वाला है और इसलिए टीमों के लिए तैयारी शुरू करने का यह एक अच्छा अवसर है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 17, 2022 10:18 AM
संबंधित खबरें