---विज्ञापन---

‘वापसी के लिए तैयार…’, 40.91 के औसत वाले बल्लेबाज ने जताई उम्मीद

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को लगता है कि जल्द ही उनकी वापसी होगी। मीडिया से बात करते हुए शहजाद ने कहा- मेरा दृढ़ विश्वास है कि जल्द ही टीम में वापसी करूंगा। शहजाद ने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 22, 2023 14:01
Share :
Ahmed Shehzad
Ahmed Shehzad

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को लगता है कि जल्द ही उनकी वापसी होगी। मीडिया से बात करते हुए शहजाद ने कहा- मेरा दृढ़ विश्वास है कि जल्द ही टीम में वापसी करूंगा। शहजाद ने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उन्होंने 40.91 के औसत से 982 रन जड़े हैं। जबकि वनडे में उनका औसत 32.56 और टी-20 में 25.80 का है। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है। खास बात यह है कि शानदार बल्लेबाजी करने वाले शहजाद ने 2017 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है।

और पढ़िए – टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता इमर्जिंग कप खिताब, 9 विकेट लेकर छा गई ये गेंदबाज

---विज्ञापन---

हमेशा कड़ी मेहनत में विश्वास

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा- “मैं हमेशा कड़ी मेहनत करने में विश्वास करता था। मुझे अपनी मेहनत पर विश्वास है और जल्द ही मैं एक बार फिर पाकिस्तान के लिए खेलूंगा।” उन्होंने कहा, “अगर आप मेरी फिटनेस की बात करें तो मैं इस पर काफी लंबे समय से काम कर रहा हूं। मैं खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। मुझे लगता है कि मैं कल ही पाकिस्तान टीम की वापसी कर सकता हूं।”

आखिरी बार 2019 में खेले थे

शहजाद आखिरी बार 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के लिए खेले थे। वह तीन मैचों की श्रृंखला में केवल 17 रन ही बना सके थे। एक सवाल के जवाब में शहजाद ने कहा कि वह हर फ्रेंचाइजी लीग के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि उनका ध्यान सबसे पहले अपने देश के लिए खेलने पर रहता है। उन्होंने कहा- “मैं एक ओवर में छह छक्के नहीं मार सकता। मैं पावर हिटर नहीं हूं, जिसकी दुनियाभर में क्रिकेट लीगों में मांग है।” मैं वर्तमान में अपने देश और पीएसएल में खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। इसके लिए मैं अपने खेल और फिटनेस पर काम कर रहा हूं।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

मजबूती से तैयारी करे टीम

अनुभवी क्रिकेटर शहजाद ने सुझाव दिया कि टीम प्रबंधन आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए मजबूती से तैयारी करे। उन्होंने कहा- “हमें एशिया कप और विश्व कप जैसे आयोजनों के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। हमारी टीम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है। मुझे उम्मीद है कि वे एशियाई प्रतियोगिता से विश्व कप की तैयारी शुरू कर देंगे।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 19, 2023 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें