Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मुकाबला इसी महीने 19 जुलाई को खेला जाना है। जिसमें भारत ए और पाकिस्तान ए की टीम जीत के लिए जद्दोजहद करती दिखेगी। यह मुकाबला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के तहत खेला जाना है।
आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा IND-PAK मैच
दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद की ओर से श्रीलंका के कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया ए 19 जुलाई को पाकिस्तान ए के खिलाफ मैदान पर दम दिखाएगी। भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से आर प्रेमदास स्टेडियम में यह मुकाबला होगा।
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है। नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत और पाकिस्तान ग्रुप बी में हैं। इन दोनों टीमों ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों जीते हैं। भारत ए 4 अंकों और +3.792 की नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है, जबकि पाकिस्तान 4 अंकों और +2.875 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।
यश ढुल हैं कप्तान
इमर्जिंग एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने वाली भारतीय ए टीम की कमान 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल के पास है, वहीं पाकिस्तान ए की कप्तानी मोहम्मद हैरिस संभाल रहे हैं। टीम इंडिया में आईपीएल 2023 के स्टार खिलाड़ी रियान पराग, साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल शामिल हैं।
15 अक्टूबर को वनडे विश्वकप में भिडे़ंगे भारत-पाकिस्तान
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के बाद क्रिकेट फैंस को एशिया कप और वनडे विश्वकप में भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। एशिया कप का शेड्यूल होना बाकि जबकि वनडे विश्वकप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार, 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।