---विज्ञापन---

खेल

लगभग 500 दिन बाद कीवी बल्लेबाज के बल्ले से निकली फिफ्टी, न्यूजीलैंड को मिली लगातार दूसरी जीत

ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में कीवी टीम के खिलाड़ी ड्वेन कॉन्वे के बल्ले से लगभग 17 महीने के बाद अर्धशतक देखने को मिला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 19, 2025 06:47
ZIM vs NZ
ZIM vs NZ

Zimbabwe vs New Zealand 3rd Match: इन दिनों साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच जिम्बाब्वें और न्यूजीलैंड के बीच हरारे में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस त्रिकोणीय सीरीज में कीवी टीम की ये लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज के बल्ले से टी20 क्रिकेट में लगभग 500 दिन के बाद कोई अर्धशतक निकला है।

लंबे समय के बाद आया अर्धशतक

इस मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक काफी शानदार रही। जहां गेंदबाजी में मैट हेनरी का जलवा देखने को मिला तो वहीं बल्लेबाजी में ड्वेन कॉन्वे छाए। कॉन्वे ने बल्लेबाजी करते 40 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। टी20 इंटरनेशनल में लंबे समय के बाद कॉन्वे के बल्ले से फिफ्टी देखने को मिली है। आखिरी बार इस खिलाड़ी ने 21 फरवरी 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

---विज्ञापन---

जिम्बाब्वे ने बनाए थे 120 रन

इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 120 रन ही बनाए थे। जिम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वेस्ली मधेवेरे ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके शामिल थे। इसके अलावा ब्रायन बेनेट ने 21 रन बनाए थे। कप्तान सिकंदर रजा भी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 18 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने 4 ओवर में 26 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।

वहीं 121 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन कॉन्वे ने 59, रचिन रवींद्र ने 30 और डेरेल मिचेल ने 26 रन की पारी खेली थी। वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुजरबानी और टिनोटेंडा मापोसा ने 1-1 विकेट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें:- ऋतुराज गायकवाड़ ने इंग्लिश टीम से अपना नाम लिया वापस! सामने आ गई इस फैसले की वजह

First published on: Jul 19, 2025 06:47 AM

संबंधित खबरें