---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 के बाद इस टीम से खेलते नजर आएंगे युजवेंद्र चहल, अचानक लिया बड़ा फैसला

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड का दौरा करेंगे, जहां वह नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 14, 2025 13:31
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: भारत के स्टार स्पिनर स्पिनर युजवेंद्र आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद चहल 2025 काउंटी चैम्पियनशिप सीजन के लिए नॉर्थम्पटनशायर में वापसी करेंगे। चहल ने पिछले साल भी काउंटी चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने अपनी फिरकी के दम पर कई बल्लेबाजों को नचाया था। चहल अब अपने इस जादू को इस सीजन में भी दिखाने के लिए तैयार हैं।

चहल न केवल काउंटी चैंपियनशिप में भाग लेंगे, बल्कि इसके बाद वन-डे कप में भी हिस्सा लेंगे, जो इंग्लैंड का घरेलू वनडे टूर्नामेंट है। उम्मीद की जा रही है कि चहल का पहला मैच 22 जून को मिडिलसेक्स के खिलाफ होगा। पिछले साल चहल ने इंग्लैंड में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने केंट के खिलाफ पहले ही मैच में पांच विकेट झटक लिए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब्दुल रज्जाक या हार्दिक पांड्या? किसे बेहतर ऑलराउंडर मानते हैं शोएब अख्तर

पिछले साल जोरदार रहा था चहल का प्रदर्शन

पिछली बार चहल सिर्फ 4 फर्स्ट क्लास मैच खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने 21 की शानदार औसत के साथ 19 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी। उनकी रहते नॉर्थम्पटनशायर ने डर्बीशायर और लीसेस्टरशायर के खिलाफ लगातार जीत हासिल की थी।

मैंने पिछला सीजन खूब एन्जॉय किया था- चहल

दूसरी बार काउंटी खेलने को लेकर चहल ने कहा, ‘मैंने पिछले सीजन में यहां अपना समय खूब एन्जॉय किया था, इसलिए मैं वापस आकर बहुत खुश हूं। उस ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हमने सीजन के आखिर में कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला था। इसलिए उम्मीद है कि हम उसे दोहराने में सक्षम होंगे और कुछ जीत हासिल करेंगे।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को लेकर आज खत्म होगा सस्पेंस, इस खिलाड़ी को मिल सकता है जिम्मा

First published on: Mar 14, 2025 08:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें