India vs England: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। वहीं अब इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बनाया गया है। वहीं अब गिल के कप्तान बनने के बाद पूर्व दिग्गज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
‘गिल के कप्तान बनने में युवराज सिंह का योगदान’
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीते दिन बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान का भी ऐलान कर दिया। शुभमन गिल अब टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान हैं। वहीं गिल के कप्तान बनने के बाद युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा “शुभमन गिल के प्रदर्शन का श्रेय उनके पिता और युवराज सिंह को जाता है। अगर शुभमन गिल आज कप्तान बने हैं और लंबे समय तक बने रहेंगे, तो इसमें युवराज सिंह का मार्गदर्शन अहम भूमिका निभाएगा और उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई है, दुनिया के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह जैसे किसी व्यक्ति का गिल को अपने संरक्षण में लेना बड़ी बात है।”
Shimla, Himachal Pradesh | On Shubman Gill appointed India’s Test Captain ahead of the England series, former cricketer Yograj Singh says, “The credit for Shubman Gill’s performance goes to his father and Yuvraj Singh… If Shubman Gill has become the Captain today and will stay… pic.twitter.com/pUo4gkm2hZ
— ANI (@ANI) May 24, 2025
---विज्ञापन---
इंग्लैंड में गिल के सामने होगी कड़ी चुनौती
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे 2 दिग्गजों के बिना अब टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं अब गिल के सामने इंग्लैंड में कड़ी चुनौती होने वाली है। देखने वाली बात होगी कि गिल किस नंबर पर इस सीरीज में बल्लेबाजी करेंगे?
Ek naye Test era ka 𝐒𝐡𝐮𝐛-aarambh! 🇮🇳
Our Captain, now #TeamIndia’s Test Skipper! 💙 pic.twitter.com/hYYjEn3G1Z
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 24, 2025
आईपीएल 2025 में GT की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिलहाल गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। कप्तानी के अलावा गिल बल्लेबाजी में भी कमाल कर रहे हैं। फिलहाल गिल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है। उनसे ऊपर उनकी ही टीम के खिलाड़ी साई सुदर्शन है, अब गिल के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का सुनहरा मौका है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: टॉप-2 छोड़िए, नंबर-4 पर रह सकती है गुजरात टाइटंस, समझें पूरा गणित