TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

T-20 World Cup 2026: “उसे क्यों निकाला गया…”, शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के योगराज सिंह

T-20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेंगे. भारतीय टीम में ईशान किशन की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल को टीम में नहीं रखा गया. अब ऐसे में योगराज सिंह ने गिल को नहीं चुने जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

योगराज सिंह और शुभमन गिल

T-20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय दल की घोषणा हो गई है. आगामी मेगा इवेंट के लिए कई खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया है. भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, जबकि वह एशिया कप 2026, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत के उप्कपान थे. अब योगराज सिंह ने सिलेक्टर्स पर गुस्सा निकाला है और गिल की वकालत की है.

उसे टीम से क्यों निकाला गया?

शुभमन गिल को टी-20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने पर योगराज सिंह ने कहा शुभमन गिल उप-कप्तान हैं. उन्हें टीम से बाहर करने का कारण क्या है? क्या सिर्फ इसलिए कि वे 4-5 पारियों में असफल रहे? भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो 100 मौकों में से मुश्किल से 10 मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए. फिर भी उन्हें खेलने का मौका मिला; आप कारण तो जानते ही हैं. युवा अभिषेक शर्मा कुछ साल पहले आए थे. अगर वे चार पारियों में असफल होते हैं तो क्या आप उन्हें भी टीम से बाहर कर देंगे?

---विज्ञापन---

योगराज ने आगे कहा “मैं आपको 'महान' कपिल देव का उदाहरण देता हूं. जब हम बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर गए थे, तब कपिल देव बल्ले और गेंद से असफल होने के बावजूद मैच खेलते रहे. लेकिन बिशन सिंह बेदी ने फिर भी उन्हें इंग्लैंड के अगले दौरे पर टीम में शामिल कर लिया.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से T20 World Cup खिताब छीनने के लिए ऑस्ट्रेलिया का मास्टरप्लान, बीच टूर्नामेंट में होगी ‘कप्तान’ की वापसी

गिल का हालिया टी-20 प्रदर्शन

गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 3 टी-20 पारियों में 28, 0 और 4 रन बनाए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी 5 पारियों में उन्होंने 37*, 5, 15, 46 और 29* रन बनाए थे. गिल ने अपनी आखिरी 8 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया था. ऐसे में सिलेक्टर्स ने उन्हें टी-20 विश्व कप में जगह नहीं दी.

ये भी पढ़ें:- 1 ओवर में 34 रन… T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या में मचाई तबाही, तूफानी शतक जड़ टीमों की दी ‘चेतावनी’


Topics:

---विज्ञापन---